अगर गलती से आपको कोई पर्सनल और उपयोगी फोटोज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक अकाउंट या फिर आपकी girl....nd वगैराह परमानेंटली डिलीट हो जाये तो आप क्या करेंगे, अपना सर पटकेंगे और खुद को कोसेंगे की यार ये क्या कर दिया !
लेकिन आज की दुनिया बहुत आगे हो चुकी है और अब हमारी दुनिया में भी कुछ अच्छी अच्छी टेक्नोलॉजी आ चुकी है जिससे जो काम हम पहले नहीं कर पाते थे वो काम अब हम कर पाएंगे ! रही बात डिलीट हुए फोटो वापस लाने की तो अब आप लोग वो भी कर पाएंगे जिसके बारे में हम निचे बात करने जा रहे हैं -
» सबसे पहले आपको Restore Image (Super Easy) App को डाउनलोड करना है. जो आप google play स्टोर पर जाकर या फिर डायरेक्ट यहाँ से | Download | कर सकते है
» इसके बाद आपको एप्प को install करना है. इनस्टॉल करने के बाद एप्प को ओपन करे.
» App को ओपन करने के बाद आपको Search the image you want to restore पर क्लिक करना है.
» क्लिक करने के बाद रिकवरी स्टार्ट हो जाएगी और साऋ deleted phone wapas दिखने लगेगी.
» आपको जिस जिस deleted photo ko wapas recover करना है उसको सेलेक्ट करे और सेलेक्ट करने के बाद restore image पर क्लिक करे. आपकी Delete photo wapas आ जाएँगी.
» आपको बस इस अप्प को अपने एंड्राइड फ़ोन में डाउनलोड करना है DiskDigger Photo Recovery को यहाँ से डाउनलोड कर ले - | Download |
» अप्प को इंस्टाल करने के बाद ओपन करे, ओपन करने के बाद scan करे. स्कैन होने के बाद एप्प आपको डिलीट हुई फोटोज दिखायेगा.
» आपको जो जो फोटो वापस recover करनी है उनको सेलेक्ट करे,फिर रिकवर बटन पर क्लिक कर उन फोटो को वापस पा जायेंगे.
» यदि आपका फ़ोन root नहीं है तो आपको सिर्फ लिमिटेड आप्शन ही मिलेगे. इस अप्प का पूरा फायदा उठाने के लिए आपका phone root होना चाहिए
![]() |
How To Recover Deleted Photos From Phone |
लेकिन आज की दुनिया बहुत आगे हो चुकी है और अब हमारी दुनिया में भी कुछ अच्छी अच्छी टेक्नोलॉजी आ चुकी है जिससे जो काम हम पहले नहीं कर पाते थे वो काम अब हम कर पाएंगे ! रही बात डिलीट हुए फोटो वापस लाने की तो अब आप लोग वो भी कर पाएंगे जिसके बारे में हम निचे बात करने जा रहे हैं -
आसान है रिकवरी करना
दोस्तों फ़ोन से फोटो डिलीट करना जितना आसन है उतना ही आसान है डिलीट फोटो को वापस लाना | सभी deleted photo वापस recover करने के लिए आपको एक Android App Download करना होगा. इस एंड्राइड एप्प की मदद से आप चुटकियों में डिलीट हुई फोटो को वापस ला सकते है. आइये बताते है कैसे डिलीट फोटोज को वापस ला सकते हैं - »» सबसे पहले आपको Restore Image (Super Easy) App को डाउनलोड करना है. जो आप google play स्टोर पर जाकर या फिर डायरेक्ट यहाँ से | Download | कर सकते है
» इसके बाद आपको एप्प को install करना है. इनस्टॉल करने के बाद एप्प को ओपन करे.
» App को ओपन करने के बाद आपको Search the image you want to restore पर क्लिक करना है.
» क्लिक करने के बाद रिकवरी स्टार्ट हो जाएगी और साऋ deleted phone wapas दिखने लगेगी.
» आपको जिस जिस deleted photo ko wapas recover करना है उसको सेलेक्ट करे और सेलेक्ट करने के बाद restore image पर क्लिक करे. आपकी Delete photo wapas आ जाएँगी.
दूसरा तरीका
इसके अलावा और भी बहुत सारी Image recover app है जिनकी मदद से आप Deleted photo वापस पा सकते है. इन्ही में से एक Popular Apk है जिसका नाम है DiskDigger photo recovery App. इस एप्प की मदद से भी आप अपनी deleted photos recover कर सकते है.» आपको बस इस अप्प को अपने एंड्राइड फ़ोन में डाउनलोड करना है DiskDigger Photo Recovery को यहाँ से डाउनलोड कर ले - | Download |
» अप्प को इंस्टाल करने के बाद ओपन करे, ओपन करने के बाद scan करे. स्कैन होने के बाद एप्प आपको डिलीट हुई फोटोज दिखायेगा.
» आपको जो जो फोटो वापस recover करनी है उनको सेलेक्ट करे,फिर रिकवर बटन पर क्लिक कर उन फोटो को वापस पा जायेंगे.
» यदि आपका फ़ोन root नहीं है तो आपको सिर्फ लिमिटेड आप्शन ही मिलेगे. इस अप्प का पूरा फायदा उठाने के लिए आपका phone root होना चाहिए
0 Comments
Post a Comment