ऐसा भी हो सकता है की आप में से ज्यादातर लोगों ने Microsoft के Windows Operating System के बारे में पहले जरूर सुना हो. पर आप में से बहुत कम ही लोग जानते होंगे की एक ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) क्या होता है और यह किस तरह से काम करता है. आज की हमारी पोस्ट से आप भी जानेंगे की माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या हैं और इसके कार्य क्या है, उससे पहले हमें जानना होगा की विंडोज क्या हैं
Microsoft_Windows_Kya_Hai
Microsoft_Windows_Kya_Hai


विंडोज क्या हैं ?

विंडोज़ (Windows) एक सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) है ! विंडोज़ (Windows) शब्‍द का प्रयोग पहली बार माइक्रोसॉफ्ट के GUI ऑपरेटिंग सिस्टम में किया गया था यह भी कह सकते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट ने अपने पहले Graphical user interface operating system का नाम विंडोज़ (Windows) रखा था

Windows को माइक्रोसॉफ्ट ने बनाया था इस वजह से इस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम Microsoft Windows बड़ा माइक्रोसॉफ्ट विंडोज वर्तमान में सबसे कॉमन और ज्यादा प्रयोग किए जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है यह पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम भी है ऐसा मानना है कि दुनिया भर के 90% कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम ही काम करता है

Windows का अर्थ होता है खिड़कियां वह इसलिए क्योंकि इस ऑपरेटिंग सिस्टम के ग्राफिक चौकोर और आयताकार होते हैं बिल्कुल किसी खिड़की की तरह और जब आप उन्हें मिनीमाइज और मेक्सिमाइज करते हैं तो बिल्कुल किसी खिड़की की तरह ही खुलते हैं और बंद होते हैं इसलिए इस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम Windows रखा गया !



माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या हैं ?

Microsoft Windows की अगर बात करें तो यह एक ग्राफिकल इंटरफ़ेस ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे की माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन (Microsoft Corporation ) नाम की एक प्रसिद्ध आईटी कंपनी ने develop किया था। Microsoft Windows एक बहुत ही फ्रेंडली, पॉपुलर और सबसे ज्यादा इस्तेमाल में आने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है. यह अपने बेहतरीन ग्राफिकल डिस्प्ले और दूसरे फीचर्स की वजह से सभी लोगों के बीच बहुत ही ज्यादा मशहूर है. Microsoft windows graphical OS के आने से से पहले यूजर्स MS-DOS OS के कमांड लाइन पर काम किया करते थे.

हमेशा से Microsoft यही चाहता था कि वह अपने प्रोडक्ट का नाम एक word में और आसान रखें जोकि Microsoft के GUI Interface को सही से Define कर सके. इस कारणवश ही Microsoft ने Windows,word choose किया, क्योंकि जी (GUI) graphical User interface में मल्टीपल Windows अलग-अलग टास्क और प्रोग्राम को Run के लिए इस्तेमाल में आती है. इसीलिए माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपने नाम के साथ Windows के शब्द को ऐड करके अपने प्रोडक्ट को नाम दिया जो कि था Microsoft Windows. दोस्तों कुछ इस तरह से ही Microsoft Windows का जन्म हुआ था।



ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता हैं ?

Operating System छोटे रूप मे इसे OS कहते है, एक ऐसा कम्प्युटर प्रोग्राम होता है, जो अन्य कम्प्युटर प्रोग्रामों का संचालन करता है. ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोक्ता (Users) तथा कम्प्युटर के बीच मध्यस्थ का कार्य करता है. यह हमारे निर्देशो को कम्प्युटर को समझाता है. Operating System के द्वारा अन्य Software प्रोग्राम तथा Hardware का संचालन किया जाता है !
Operating System के बिना कम्प्युटर एक निर्जीव वस्तु होता है. क्योंकि ऑपरेटिंग सिस्टम बेजान हार्डवेयर को काम करने लायक बनाता है और हार्डवेयर के ऊपर अन्य सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स को भी चलने लायक सुविधा प्रदान करता हैं !

कंप्यूटर एक मशीन है इसलिए वह हमारी दी गयी कमांड को समझ नहीं सकता. तो ऐसे में operating system का काम होता है की हमारे द्वारा दिए गए निर्देश को computer को समझाना. Operating system की सहायता से ही कंप्यूटर हमारे दिए गए निर्देशों को समझ कर पूरा कर पाता है. आसान शब्दों में कहें तो बिना operating system के कंप्यूटर का कोई वजूद नहीं रहेगा !




ऑपरेटिंग सिस्टम कितने प्रकार के होते हैं ?

उपयोगिता के आधार पर हम ऑपरेटिंग सिस्टम को दो भागो में बात सकते हैं वे हैं -

सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Single User Operating System) - सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर पर एक बार में एक ही यूजर को कार्य करने की अनुमति देता है यानी यहां पर एक साथ एक से अधिक यूजर अकाउंट नहीं बनाए जा सकते हैं केवल एक ही व्यक्ति काम कर सकता है उदाहरण के लिए एमएस डॉस .
मल्‍टीयूजर ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Multi User Operating System) - ऐसे ऑपरेटिंग सिस्टम जिसमें आप एक से अधिक यूजर अकाउंट बना सकते हैं और उन पर काम कर सकते हैं मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम कहलाते हैं इसमें प्रत्येक यूजर को कंप्यूटर से जुड़ा एक टर्मिनल दे दिया जाता है उदाहरण के लिए लाइनेक्स यूनिक, विंडोज के आधुनिक वर्शन .


Advantagees Of Windows

1.) Easy to use :– माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ने अपने सिस्टम में बहुत परिवर्तन किए हैं इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करना आसान है. हालांकि इसका उपयोग करना इतना आसान नहीं है पर यह दुसरे OS के मुक़ाबले काफी ज्यादा आसान है. और किसी भी वर्ग या उम्र के लोग इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते है.

2.) Software : विंडोज में आपको ज्यादा सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने को मिलते है. इसकी लोकप्रियता के कारण इसको इस्तेमाल करने वाले लोग ज्यादा है. और उनकी वजह से ही उतने ही ज्यादा सॉफ्टवेयर बनाने वाले है. इसमें आपको बहुत सारे सॉफ्टवेयर मिल सकते है.

3.) Compatibility : विंडोज अपने पुराने संस्करणों पर इस्तेमाल किये जाने वाले प्रोग्राम को अपने नए संस्करणों पर भी सपोर्ट करता है. जो इसको compatible बनाता है.



Disadvantages Of Windows

1) Price : Microsoft Windows की कीमत दुसरे OS जैसे की Linux आदि के मुक़ाबले काफी ज्यादा होती है.

2) Securiry : विंडोज में सिक्यूरिटी शुरू से ही चर्चा का विषय रही है. माइक्रोसॉफ्ट की सिक्यूरिटी दुसरे OS के मुक़ाबले काफी कमजोर रही है. ऐसा माना जाता रहा है की Windows के प्रोडक्ट्स कभी भी सिक्यूरिटी के लिए नहीं बनाये जाते है. Linux आदि के मुक़ाबले Windows के hack होने का प्रतिशत ज्यादा रहता है. security विंडोज OS के लिए हमेशा से ही एक मुसीबत का विषय रहा है.

3) Reliability : Windows को समय समय पर reboot करना पड़ता है अगर ऐसा न किया जाए तो सिस्टम hang हो कर काम करना बंद कर देगा.


Conclusion

आशा हैं की अब आप समझ गए होंगे की "माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या हैं" अगर आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो आप हमें कमेंट के जरिये बता सकते हैं, मैं आपकी दिक्कतों का जल्दी से जल्दी समाधान करने की कोशिश करूँगा, और अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें !