![]() |
why decrease blog traffic |
दोस्तों ब्लॉग्गिंग के करियर में हमें किए बार ऊंच नीच का सामना करना पड़ता हैं उसके लिए ज्यादा घबड़ाने की बात नहीं , अगर आप समझदारी और ईमानदारी से अपना ब्लॉग लिखते है, कॉपी पेस्ट जैसे चीजों से दूर है तो निश्चित ही आपकी ब्लॉग रैंक करेगी लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग को अच्छी तरह से मैनेज करते है तो वो और अच्छी तरह से रैंक करने लगेगी !
छोटी गलतिया ही पड़ती है भारी
इंसान को गलतियों का पुतला कहा जाता हैं, लेकिन ब्लॉग्गिंग के दौरान कभी कभी हमारी छोटी छोटी गलतियां भी भारी पर जाती हैं ! आज मैं आपको ऐसे ही कुछ गलतियों के बारे में बताने जा रहा हूँ, अगर आप इन गलतियों को दूर कर लेते हैं तो निश्चित ही आपको ब्लॉग रैंक करने लगेगी -1. Using Weak Headline
ये गलतियां अक्सर ब्लॉगर्स में देखी जाती हैं , वे पोस्ट तो अच्छा लिख लेते हैं लेकिन उसकी सही हेडलाइन देने चूक जाते हैं जिसकी वजह से उनका पोस्ट रैंक नहीं करता !आज के समय मे लगभग readers के पास उतना समय नही होता है कि वो आपके पूरे post को अच्छे से पढ़े. लोग आपके title को read करके ही decide करता है कि उसे read करना चाहिए. Readers सिर्फ आपके article की headline को पढ़कर वो आपके पूरे post की judgement कर देता है. Copyblogger की report के अनुसार 10 में से 8 लोग सिर्फ आपके headline को पढ़ता है बाकी 2 ही आपके पूरे article को पढ़ता है।आपको हेडलाइन ऐसा लिखना चाहिए जिससे रीडर्स को आपको पोस्ट के बारे में थोड़ी थोड़ी समझ में आ जाए और थोड़ा सा कन्फुज भी हो जाये जिससे वो आपके पोस्ट को ओपन भी करे
2. Non-Picture Post
किसी भी ब्लॉग में फोटोज डालने से रीडर्स को पहले ही उस ब्लॉग के बारे में थोड़ी बहुत आशंकाएं आ जाती है और अगर आपको टॉपिक यूजफुल होगा तो निश्चित ही वो रीडर आपको ब्लॉग पर आएगा !यदि आपके article के अंदर visuals नही होंगे तो readers को पढ़ने में boring feel होगा ही, जिससे वो आपके post को पढ़ना पसंद नही करें. इसलिए जब भी article लिखते हो तो उसमें Relevant images का use करना नही भूलें और उसमें alt tags भी add करें। अगर आप post में infographic का use करते हो तो high chances हैं की आपके post को ज्यादा से ज्यादा shares मिलेंगे. लोग उसे social media जैसे pinterest, instagram में share करना पसंद करेंगे। और यह आपके ब्लॉग में हजारों traffic drive करने में मदद करेगा।
3. Keyword Under Headline
ये बहुत ही कॉमन मिस्टेक है, अक्सर राइटर अच्छी पोस्ट लिखते हैं अच्छी हेडलाइंस भी देते है लेकिन अगर हेडलाइंस में कोई कीवर्ड यूज नहीं करते तो आपको पोस्ट कम रैंक करेगी,हाँ ये बात और है की आप अपने उस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर कर दोगे लेकिन उससे भी अधिकतर सौ डेढ़ सौ या ज्यादा से ज्यादा पांच सौ विजिटर आएंगे , तो आप अगर ब्लॉग लिखते है तो आप अपने हेडलाइंस में आपके टॉपिक के रिलेटेड कोई कीवर्ड लिखने का प्रयाश करें
इसे भी पढ़ें -
» Negative Seo क्या हैं और खुद की ब्लॉग को इससे कैसे बचाये
» Pro-Blogging क्या हैं और कैसे करें ?
» High Quality Backlink कैसे बनाये ?
0 Comments
Post a Comment