दोस्तों, किसी Blog / Website के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है, Traffic,क्योंकि, Traffic मिलने के बाद ही हम Blog / Website को दुनिया के सामने ला सकते हैं, साथ ही साथ इससे Earning भी कर सकते हैं, लेकिन, आपको Traffic तभी मिलेगा जब, आपका Blog / Website, Google या किसी भी Search Engine में Index हो, ताकि आपके Blog / Website, Search Engine मे Rank करे और Visitors Visit कर सके,
पर उसके लिए आपका Blog / Website, SEO Friendly होना जरूरी है । उसके बाद हम Google Search Cansole में उस Blog / Website को Google Webmaster Tool में Submit करते हैं । उसके बाद हमारा Blog / Web, Search Engine में Rank करने लगता है, और Visitors हमारे Web / Blog को Visit करने लग जाते हैं
Google Web Master एक Free Service है जो की गूगल दुवारा बनाया गया है ये सर्विस बिलकुल free है इस service का यूज़ कर के आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट की indexing को स्टेटस को चेक कर सकते है इसका मतलब ये है की आप ये पता लगा सकते है आपके ब्लॉग मे कितने पोस्ट इंडेक्स हो चुके है और कितने नहीं , साथ ही आप इस tool को यूज़ कर के आप अपने ब्लॉग optimize कर सकते है यदि आपके वेबसाइट या ब्लॉग मे कुछ error है तो भी आपको ये tool बता देता है
» इसका Use करके आप अपने Blog / Website को, Search Engine में Submit कर सकते हैं ।
» इसका Use करके आप अपने Blog / Website के लिए किसी भी Country को Target कर सकते हैं ।
» इसका Use कर हम Sitemap को Submit कर सकते हैं ।
» Blog / Website Post को Crawl कर सकते हैं।
» Preferred Domain को Set कर सकते हैं ।
» इससे अपने Blog / Website का Indexed Status को Check कर सकते हैं ।
» आपके Post के Search & Click की Live Status Check कर सकते हैं ।
» इस टूल को यूज़ कर के आप आपने अपने किसी भी देश को टारगेट कर सकते है जैसे यदि आपका ब्लॉग हिंदी मे तो आपका ब्लॉग टारगेट इंडिया ही होना चाहिए तो चीज़ आप इस टूल की मदद से कर सकते है
» webmaster tool के यूज़ से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के साईट माप को submit कर सकते है
» preferred domain को सेट कर सकते है
इसे भी पढ़ें -
» ये छोटी गलतियां आपकी ब्लॉग्गिंग कॅरिअर कर सकती है ख़तम
» Pro-Blogging की शुरुआत कैसे करे ?
» फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये, पूरी जानकारी -
उसके बाद आपको Add Property पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको कंप्यूटर का इंटरफेस इस तरह का होगा , आपको बता दूँ की ये गूगल सर्च कंसोल का नया इंटरफ़ेस हैं , पुराने वाले सर्च कंसोल में आपको मेनुअली प्रॉपर्टी वेरीफाई करना होता था लेकिन नए वाले में से ये झंझट हटा दिया गया है , नया गूगल सर्च कंसोल खुद ही प्रॉपर्टी को वेरीफाई कर लेता है तो चलिए देखते है आपको क्या क्या करना होगा इसमें वेबसाइट को जोड़ने के लिए -
1. सबसे पहले यहाँ पर आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट का यूआरएल लिंक टाइप या पेस्ट करना होगा ,
2. उसके बाद आपको Continue पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस आएगा जिसमे एक मैसेज शो होगा की -
जैसा की मैंने पहले ही बताया था की Search Cansole Beta औटोमटेकली ओनरशिप वेरीफाई कर लेती है वो मैसेज यहाँ पर कुछ इस तरह से शो होगी -
3. आपको यहां ज्यादा कुछ नहीं करना है और "Go To Property" पर क्लिक कर देना हैं ?
अब आपके सामने आपके Google Search Cansole का Dashbord दिखने लगेगा , अगर आप फिर से अपनी वेरिफिकेशन जांच करना चाहते है की हमारी ओनरशिप वेरीफाई हुई या नहीं तो आपको निचे दिखाए अनुसार,
4. सेटिंग पर क्लिक करना हैं जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस होगा,
यहाँ पर आपको दिखाया जाएगा की क्या आपके ओनरशिप की वेरिफिकेशन सक्सेस हुई या नहीं , जैसा की यहाँ पर दिखा रहा है की हमारी जो वेबसाइट थे उसकी वेरिफिकेशन हो चुकी है !
तो इस तराह आप google search console या google webmaster tool मे अपने site को verify कर सकते हो और इसके टूल्स को use करके अपने ब्लॉग को optimize कर सकते हो ! अगर आपको कुछ भी पूछना है तो नीचे comment कर के जरुर पूछे
पर उसके लिए आपका Blog / Website, SEO Friendly होना जरूरी है । उसके बाद हम Google Search Cansole में उस Blog / Website को Google Webmaster Tool में Submit करते हैं । उसके बाद हमारा Blog / Web, Search Engine में Rank करने लगता है, और Visitors हमारे Web / Blog को Visit करने लग जाते हैं
» क्या है गूगल सर्च कंसोल
गूगल सर्च कंसोल को हम एक और नाम से जानते है Google Webmaster Tool, अब इसमें से लोग इन दोनों को अलग अलग सोचने लग जाते है, ये दोनों एक ही है पहले इसका नाम Google Webmaster Tool था फिर बाद में इसे Google Search Console कर दिया गयाGoogle Web Master एक Free Service है जो की गूगल दुवारा बनाया गया है ये सर्विस बिलकुल free है इस service का यूज़ कर के आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट की indexing को स्टेटस को चेक कर सकते है इसका मतलब ये है की आप ये पता लगा सकते है आपके ब्लॉग मे कितने पोस्ट इंडेक्स हो चुके है और कितने नहीं , साथ ही आप इस tool को यूज़ कर के आप अपने ब्लॉग optimize कर सकते है यदि आपके वेबसाइट या ब्लॉग मे कुछ error है तो भी आपको ये tool बता देता है
» Google Search Cansole यूज करने के फायदे
» इसका Use करके आप अपने Blog / Website को, Search Engine में Submit कर सकते हैं ।
» इसका Use करके आप अपने Blog / Website के लिए किसी भी Country को Target कर सकते हैं ।
» इसका Use कर हम Sitemap को Submit कर सकते हैं ।
» Blog / Website Post को Crawl कर सकते हैं।
» Preferred Domain को Set कर सकते हैं ।
» इससे अपने Blog / Website का Indexed Status को Check कर सकते हैं ।
» आपके Post के Search & Click की Live Status Check कर सकते हैं ।
» इस टूल को यूज़ कर के आप आपने अपने किसी भी देश को टारगेट कर सकते है जैसे यदि आपका ब्लॉग हिंदी मे तो आपका ब्लॉग टारगेट इंडिया ही होना चाहिए तो चीज़ आप इस टूल की मदद से कर सकते है
» webmaster tool के यूज़ से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के साईट माप को submit कर सकते है
» preferred domain को सेट कर सकते है
» इसमें वेबसाइट को कैसे ऐड करे
सबसे पहले आपको Google Webmaster Tool मे लॉग इन करना है लॉग इन करने के लिए आप सिर्फ जीमेल की ID को Use कर सकते हो और दूसरी ID आप Use नहीं कर सकते आप यहाँ पे क्लिक कर के भी सीधा webmaster tool की वेबसाइट पे जा सकते है,इसे भी पढ़ें -
» ये छोटी गलतियां आपकी ब्लॉग्गिंग कॅरिअर कर सकती है ख़तम
» Pro-Blogging की शुरुआत कैसे करे ?
» फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये, पूरी जानकारी -
उसके बाद आपको Add Property पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको कंप्यूटर का इंटरफेस इस तरह का होगा , आपको बता दूँ की ये गूगल सर्च कंसोल का नया इंटरफ़ेस हैं , पुराने वाले सर्च कंसोल में आपको मेनुअली प्रॉपर्टी वेरीफाई करना होता था लेकिन नए वाले में से ये झंझट हटा दिया गया है , नया गूगल सर्च कंसोल खुद ही प्रॉपर्टी को वेरीफाई कर लेता है तो चलिए देखते है आपको क्या क्या करना होगा इसमें वेबसाइट को जोड़ने के लिए -
1. सबसे पहले यहाँ पर आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट का यूआरएल लिंक टाइप या पेस्ट करना होगा ,
2. उसके बाद आपको Continue पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस आएगा जिसमे एक मैसेज शो होगा की -
जैसा की मैंने पहले ही बताया था की Search Cansole Beta औटोमटेकली ओनरशिप वेरीफाई कर लेती है वो मैसेज यहाँ पर कुछ इस तरह से शो होगी -
3. आपको यहां ज्यादा कुछ नहीं करना है और "Go To Property" पर क्लिक कर देना हैं ?
अब आपके सामने आपके Google Search Cansole का Dashbord दिखने लगेगा , अगर आप फिर से अपनी वेरिफिकेशन जांच करना चाहते है की हमारी ओनरशिप वेरीफाई हुई या नहीं तो आपको निचे दिखाए अनुसार,
4. सेटिंग पर क्लिक करना हैं जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस होगा,
यहाँ पर आपको दिखाया जाएगा की क्या आपके ओनरशिप की वेरिफिकेशन सक्सेस हुई या नहीं , जैसा की यहाँ पर दिखा रहा है की हमारी जो वेबसाइट थे उसकी वेरिफिकेशन हो चुकी है !
तो इस तराह आप google search console या google webmaster tool मे अपने site को verify कर सकते हो और इसके टूल्स को use करके अपने ब्लॉग को optimize कर सकते हो ! अगर आपको कुछ भी पूछना है तो नीचे comment कर के जरुर पूछे
0 Comments
Post a Comment