Affilate Marketing - यह एक ऐसी सर्विस है जिसकी मदद से ऑनलाइन कमाई करने वालो के बड़े बड़े सपने पुरे किये जा सकते हैं ! इसकी मदद से आप एक रात में हजारो से लाखो तक की कमाई कर सकते हैं !


what is affilate marketing
what is affilate marketing


लगभग हर Professional Blogger की Income में Affiliate Marketing से होने वाली Income का हिस्सा सबसे अधिक रहता है | कुछ Bloggers तो अपने Blog से पैसे कमाने के लिए केवल Affiliate Marketing पर ही निर्भर रहते हैं | आइये Affiliate Marketing के बारे में विस्तार से जानते हैं, Affiliate Marketing, Online पैसे कमाने का एक सबसे प्रसिद्ध और पुराना तरीका है ! अगर आपने सोच लिया है की अब सिर्फ ऑनलाइन अर्निंग करनी ही हो तो आप एफिलेट मार्केटिंग से जुड़ सकते हैं !




» क्या हैं Affilate Marketing ?

Affiliate marketing एक ऐसा रास्ता है जिसके जरिये Blogger किसी एक कंपनी के product को अपने website के through sell करता है और जब कोई visitor उस product के लिंक पर click कर उस product को खरीदता है तो blogger को उस product के कंपनी से commission मिलता है. जो भी commission मिलता है वो product पर depend करता है की वो किस type का product है और उसके प्राइस कितना हैं ?


» जरुरी हैं ट्रैफिक

किसी भी तरह के products को अपने website के through promotion करने के लिए आपके website या blog में ज्यादा traffic होना बहुत जरुरी है कम से कम 5000 visitors per day. अगर आपका website नया है और उसमे कम visitors हो रहे हैं तो products का ad अपने website में लगाने से आपको ज्यादा मुनाफा नहीं होगा. इसलिए बेहतर होगा की आप affiliate products को तभी अपने blog में लगायें जब आपके blog में visitors ज्यादा होने लगेंगे.



» कैसे करे एफिलेट मार्केटिंग

ऐसी बहुत सी Companies है जहाँ आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है जैसे Flipkart, Godaddy, Amazon, Snapdeal आदि|

इन Website के Affiliate Program को Join करना बहुत ही आसान होता हैं इसके लिए हमें सबसे पहले इन Website पर Register करना होता हैं लेकिन उसके उसके लिए हमें एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाना होगा फिर उसे अच्छी तरह रैंक कराना होगा उसेक बाद ही आप अच्छी कमाई कर पाएंगे, अगर आपको नहीं पता की ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग/ वेबसाइट कैसे बनाते है तो पढ़ें - फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये, अब अगर आपने वेबसाइट या ब्लॉग बना लिया है और उसपर ट्रैफिक भी आ रहा है तो आप एफिलेट मार्केटिंग प्रदान करने वाली वेबसाइट को ज्वाइन कर सकते हैं जैसे की Amazon, Flipkart etc

इसे भी पढ़ें : पांच छोटी गलतियां जो किसी भी ब्लॉग की ट्रैफिक कर देती है Decrease !

अगर आप एफिलेट देने वाली कंपनी में ज्वाइन कर लिया है तो अब आप उसमे लॉगिन करके उसके प्रोडक्ट की embbed कोड या प्रोडक्ट लिंक को आप अपनी वेबसाइट में लगाइये, और कोई Visitor आपकी Website से उस Company Website के किसी Product को खरीदता है तो आपको उसका Commision मिलता है, इसके बदले आपको Company को कुछ भी देना नहीं होता है|


Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको इन Website पर Account बनाना पड़ता है वहां आपको चुनना पड़ता हैं की आप किस तरह से पैसे लेना चाहते है|
जैसे अपने Bank Account में, या Paypal से या और किसी तरीके से, इस तरह से आपको आपका Commision आपके चुने हुए तरीके से मिल जाता है|


इसे भी पढ़ें -
  » Blogger.Com क्या हैं और कैसे ज्वाइन करे ?
  » बैकलिंक क्या है और क्यों है जरुरी ?
  » पेमेंट गेटवे क्या है और कैसे है जरुरी ??



» Best Affilate Marketing Company In India

अगर आपने सोच लिया है की आपको अब एफिलेट मार्केटिंग से कमाई करनी ही करनी है तो आज मैं आपको इंडिया के बेस्ट 3 सबसे पॉपुलर कंपनी के बारे में बता रहा हूँ जहाँ से आप अच्छी मार्केटिंग कर ज्यादा कमाई कर सकते हैं !


#1 Amazon Affilate Marketing

दोस्तों ये कंपनी इस वक़्त भारत का सबसे ज्यादा पॉपुलर एफिलेट मार्केटिंग कंपनी है, साथ ही साथ ये आपको किसी भी प्रोडक्ट के प्राइस का लगभग 15% तक का कमीशन दे देता हैं, तो अगर आप भी इसमें ज्वाइन कर अच्छी कमाई कर सकते हैं !


#2 Flipklart Affilate Marketing

ये भी भारत का पॉपुलर इ-कॉमर्स कंपनी है साथ ही साथ ये एफिलेट मार्केटिंग भी प्रोवाइड करती है,अगर आप चाहे तो फ्लिपकार्ट के एफिलेट मार्केटिंग को अच्छी खाशी कमायी हैं !


#3 Jabong Afillate Marketing

ये एक फैशन तथा कपड़ो के इ-कॉमर्स की कंपनी है और ये एफिलेट भी प्रदान है, चुकी आजकल फैशन का ट्रेंड चल रहा है तो अगर आप इसकी प्रोडक्ट लिंक लगाते है तो शायद इसपर बाकि दूसरी वेबसाइट के क्लिक से ज्यादा यहाँ क्लिक होगा और आप ज्यादा से ज्यादा कमाई कर पाएंगे !




Conclusion

तो दोस्तों आशा हैं की अब आप अच्छी तरह से समझ गए की "Affilate Marketing क्या हैं और कैसे शुरु करें, पूरी जानकारी हिंदी में -" अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें !