Router - यह एक हार्डवेयर नेटवर्किंग डिवाइस होता हैं, जिसका इस्तेमाल नेटवर्किंग में किया जाता हैं ! ये वायरलेस कनेक्शन के द्वारा बहुत सारे कंप्यूटर को एक दूसरे से जोड़ता हैं।

what is router
What is the router in hindi ?


इसे आसान शब्दों में समझे तो यह किसी भी  दो डिवाइसों के बिच एक पूल का काम करता हैं जिसका काम है किसी भी डाटा को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करना ! इसकी होने वाली प्रक्रिया को ही हम Routing कहते हैं !


» Router क्या होता हैं ?

जब भी कोई data जो एक Pcaket के रूप में एक Network से दुसरे Network में Travel करता है. तब Router, Packet data को Receive करता है, और Data Packet में जो भी छुपी हुई Information है, उसको Analyze करने के बाद Destination Device को Forward करता है. इस Networking Device को अलग अलग Networks को अपसा में Wire या Wirelessly जोड़ने के लिया किया जाता है इसकी इसी प्रक्रिया को राउटिंग कहा जाता हैं !


ये भी पढ़ें : Affiliate Marketing क्या हैं, और इससे ज्यादा रूपये कैसे कमाए ?


» Router कैसे काम करता हैं ?

जब राऊटर के पास कोई पैकेट आता है तो Router डेस्टिनेशन नेटवर्क का एड्रेस एवं इंटरनल राऊटरिंग टेबल चेक करने के बाद decide करता है की पैकेट को किस पोर्ट या नेटवर्क मे फॉरवर्ड करना है| Router एक Layer 3 नेटवर्क डिवाइस है और ये OSI मॉडल की नेटवर्क लेयर पर ऑपरेट करता है|
Router कि मेमोरी मे embedded operating system स्टोर होता है जो की दूसरे OS की तुलना मे बहुत कम स्टोरेज स्पेस लेता है| वैसे राऊटर डाटा के फ्लो को नेटवर्क सेग्मेंट्स के बीच और hosts or routers के बीच मैनेज करने का process है| इस routing को मैनेज करने के लिए राऊटर एक टेबल मैनेज करता है जिसमे नेटवर्क के दूसरे routers की इन्फोर्मेशन स्टोर होती है|

होम नेटवर्किंग के लोकप्रिय होने से पहले, राउटर केवल व्यवसायों और स्कूलों में इस्तमाल किये जाते थे. इनकी कीमत हजारों डॉलर में होती थी और इसे इनस्टॉल करने और मैनेज करने के लिए विशेष तकनीकी प्रशिक्षण की आवश्यकता होती थी.

ये भी पढ़ें : फोन से डिलीट हुई फोटोज को फिर से वापस कैसे लाएं ?

इंटरनेट की सबसे बड़ी रीढ़ की हड्डी और सबसे शक्तिशाली नेटवर्क कॉम्पोनेन्ट राउटर है. इन राउटर को इंटरनेट सेवा प्रदाता (ISP) नेटवर्क के माध्यम से एक दूसरे से कनेक्ट करते है, राऊटर कई टेराबिट डेटा को प्रबंधित(Manage) कर सकता है





» यह कितने प्रकार के होते हैं ?


ज्यादातर राउटर सूचनाओ के लिए सबसे अच्छे रास्ते को अपने आप भांप लेते है! पुराने राउटर जिन्हें स्टेटिक राउटर कहा जाता है के साथ काम करते समय नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर को राउटर को मैनुअली बताना होता था कि हर रूट कि इन्फोर्मेशन रख ! जबकि नए राउटर जिन्हें डायनेमिक राउटर कहा जाता है अपने आप नेटवर्क में उपलब्ध सभी रूटों कि टेबल तैयार कर उसे मेंटेन करता रहता है, चलिए जानते है इसके प्रकार -

1. Wireless Router : वायरलेस Router आपके घर या ऑफिस में वायरलेस सिग्नल बनाते हैं। इसलिए, वायरलेस Router की सीमा के भीतर कोई भी पीसी, लैपटॉप या स्‍मार्टफोन इससे कनेक्ट हो सकता है और आपके इंटरनेट का उपयोग कर सकता है।
अपने वायरलेस राउटर को सुरक्षित करने के लिए, आपको अपने वाई-फाई को स्‍ट्रॉंग पासवर्ड से प्रोटेक्‍ट करना होगा।

2. Brodband Router : Broadband Routers का उपयोग कंप्यूटर नेटवर्क को दूसरे नेटवर्क से कनेक्ट करने या इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए किया जा सकता है।


Conclusion

तो दोस्तों ! आशा है की अभी तक आपने काफी हद तक जान लिया होगा की "Rauter क्या हैं और कैसे काम करता हैं" अगर आपको इस पोस्ट में कुछ समझ नही आया हो तो आप हमसे कांटेक्ट कर सकते है या फिर हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है जहाँ मैं आपके सवाल से रिलेटेड वीडियो बनता हूँ !