कई लोगो का सपना होता है ब्लॉगर बनना, उसके लिए लोग कई सारे प्लेटफॉर्म्स का यूज करते है जैसे की - Wordpress.com, Joomlal.com, Blogger.com वगैराह वगैरह ! आजकल काफ़ी सारे लोग Blogger.Com पर आ रहे है लेकिन उन्हें Blogger.Com के बारे में ज्यादा पता नहीं होता, की "Blogger.Com क्या है और इसका इतिहास क्या हैं " इसी लिए आज मैं ये जानकारी आपको शेयर करने जा रहा हूँ तो अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरुर कीजियेगा -
क्या है Blogger.Com
Blogger google की ही एक free service है हम Blogger.com website पर अपना free blog बना सकते हैं और लोगो के साथ अपनी knowledge share कर सकते है और सबसे अच्छी बात ब्लॉगर पर अपनी website बना कर पैसे भी कमा सकते हैं
Blogger.com जो की Google की Free Blog Publishing Service है | जिसे 23 अगस्त 1999 में Pyra Labs द्वारा Lounch किया गया है |
Blogger एक सरल और उपयोगी Content Management System है. जिसकी सहायता से एक ब्लॉगर अपना लेखन दुनिया के साथ शेयर कर सकता है. और उसे आसानी से मैंनेज भी कर सकता है. क्योंकि Blogger के द्वारा Content को View, Edit, Publish, Delete करना आसान हो जाता है.
Blogger.com पर जो Blog Host होते है वो Google द्वारा "blogspot.com" Subdomain ( जैसे की : www.cybertipshindi.blogspot.com ) से Host होते है, या Register Custom Domain ( जैसे की : www.cybertipshindi.com ) से भी Host होते है |
Blogger.com जो की Google की Free Blog Publishing Service है | जिसे 23 अगस्त 1999 में Pyra Labs द्वारा Lounch किया गया है |
Blogger एक सरल और उपयोगी Content Management System है. जिसकी सहायता से एक ब्लॉगर अपना लेखन दुनिया के साथ शेयर कर सकता है. और उसे आसानी से मैंनेज भी कर सकता है. क्योंकि Blogger के द्वारा Content को View, Edit, Publish, Delete करना आसान हो जाता है.
Blogger.com पर जो Blog Host होते है वो Google द्वारा "blogspot.com" Subdomain ( जैसे की : www.cybertipshindi.blogspot.com ) से Host होते है, या Register Custom Domain ( जैसे की : www.cybertipshindi.com ) से भी Host होते है |
क्या है इसका इतिहास
Blogger.com को अगस्त, 1999 में Pyra Labs द्वारा Launch किया गया था. और इसी कंपनी ने Blogger Platform को विकसित यानि बनाया है. फरवरी, 2003 में इसे Google ने खरीद लिया. जो आज तक इसका मालिक है
Blogger.com 50 से भी ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है. अगर आपको अंग्रेजी भाषा नही आती है. तो आप Blogger को अपनी Local Language में इस्तेमाल कर सकते है,Blogger पर बने Blogs को Manage करना Social Media Profiles को मैनेज करने के समान सरल होता है. क्योंकि आप एक ही जगह पर अपने सभी ब्लॉग को देख सकते है. और आपको सभी ब्लॉगस के लिए अलग-अलग Log in करने की जरूरत नही होती है.
Blogger.Com की सीमा
Blogger गूगल का Product है. और इसका विकास और प्रबंधन भी गूगल द्वारा किया जाता है. इसलिए Users को Server Access नही करने दिया जाता है. और यही इसकी सबसे बडी सीमा है. मगर इसके अलावा भी Blogger की कुछ Limitations है जिनके बारे में नीचे बताया जा रहा है.
1. Blogger का इस्तेमाल गूगल अकाउंट से किया जाता है. और एक गूगल अकाउंट से 100 Blogger Blog 2. बनाये जा सकते है.
3. Blog Title का नाम 90 Characters में होना चाहिए.
4. Blog Name में आप केवल 37 Characters का उपयोग कर सकते है.
5. Blog Description लिखने के लिए केवल 500 Characters उपलब्ध करवाये जाते है.
6. एक Blog पर केवल 20 Blog Page Publish करने की सीमा तय होती है.
1. Blogger का इस्तेमाल गूगल अकाउंट से किया जाता है. और एक गूगल अकाउंट से 100 Blogger Blog 2. बनाये जा सकते है.
3. Blog Title का नाम 90 Characters में होना चाहिए.
4. Blog Name में आप केवल 37 Characters का उपयोग कर सकते है.
5. Blog Description लिखने के लिए केवल 500 Characters उपलब्ध करवाये जाते है.
6. एक Blog पर केवल 20 Blog Page Publish करने की सीमा तय होती है.
Conclusion
आशा हैं की अब आप समझ गए होंगे की "Blogger.com क्या है" अगर आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो आप हमें कमेंट के जरिये बता सकते हैं, मैं आपकी दिक्कतों का जल्दी से जल्दी समाधान करने की कोशिश करूँगा, और अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
0 Comments
Post a Comment