फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये के बारे में जानने से पहले मैं आपको ब्लॉग और वेबसाइट के बारे में बता देना चाहता हूँ की ,Blog और Website एक ही चीज है. पर क्या हर website एक blog नहीं होता है क्यों?
इसके लिए में आपको वास्तविक जीवन का एक उदाहरन देना चाहूँगा जैसे हर सेब (apple) फल होता है, पर हर फल सेब नहीं होता, वैसे ही ” हर website ब्लॉग नहीं होता, पर हर blog एक website होती है, Blog बस एक website का type है -

free_website_kaise_banaye
free_website_kaise_banaye


Blog/Website  क्या होता है ?

Blog वो ब्लॉग होता है जिसमे हम कोई चीज या विचार विमर्श अपने दुनिया को बताते है | ya share कर सकते है या बता सकते है | Example- जैसे मैं कोई product बनता हूँ और उससे बाहर विदेश में या out side city में उससे बेचना चाहता हूँ, तो ब्लॉग हमारी मदद करेगा | या कोई व्यक्ति Technology से Related knowledge है या कोई Mobile information या Mobile Review ( Mobile के बारे में Information देना ) interest है Blog बनाकर Blog पर डालकर दुनिया को share कर सकते है | जिससे हम जो भी Search करते है तो Google में आ जाता है


कैसे बनाये ब्लॉग वेबसाइट

हम जैसे चाहे वैसा Free और Paid दोनों Type के Website बना सकते है| हम सभी जानते है Facebook ek Website और सबसे बड़ा social Network Website है | Facebook ka kaam hai Online Chatting करना और लोगो से connect करना और Photo or video share करना | ठीक उसी प्रकार Google bhi ek Searching Website है और लोगो को Problem or solution ka Result दिखाता है जो Website द्वारा Post या product डालते है और वो Search करने पर हमे मिल जाती है | ठीक उसी तरह जरुरी नही आप social media, Chatting Website बनाये| आप जैसा चाहे, वैसी Blog बना सकते है|

1. Paid Website बनाने के लिए Paise(Money), Gmail ID, और Computer या Mobile, की जरूरत होगी (Paid Website user ke Liye)
2. Free Website बनाने के लिए Gmail id, Computer or Mobile की जरूरत होगी (Free Website users के लिए )



Free Blog बनाने के तरीके 

Free Blog में आपके एक भी पैसे खर्च नही करना पड़ता है| मैं आप लोगो को बताऊगा आपको Free Blog से Blog शुरुआत करना चाहिए , Free Blog सिख जाने के बाद आप Blog में पैसे लगा सकते है. Free Blog आपको काफी हद तक सिखने को मिलेगा ! अगर आप भी फ्री में वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो मैं आपको recmond करूँगा की आप Blogger.Com पर से ही शुरू करें क्योंकि यह बाकी सारे प्लेटफॉर्म्स से ज्यादा पॉपुलर और यूजफुल हैं , अगर आप ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना चाहते है तो निचे दिए गए इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करे -


Blogger में Free Website कैसे बनाएं? Step By Step

Step 1 : सबसे पहले www.Blogger.com या www.Blogspot.com Computer में open कीजिये

Step 2 : Open होने के बाद Create New Blog Click करे और अपने ईमेल आईडी से Sign In करें,

Step 2 : अब आपके सामने एक New Pop Up Window खुलेगा जिसमे आपको ये Blog Details डालनी है-

  • Ttle Name : यहाँ पर आपको Blog का Name डालना है |(जैसे मेने Howhindi रखा हैं|)
  • Address : यहाँ पर Blog का Address डालना है अगर Blog Available है तो वो बता देगा की this Blog Address is Available (इससे यह बताता है की आपका Blog उपलब्ध है यानि की ये Blog Address किसी और ने नही लिया है ) और आपका Blog Address->> Cybertipshindi.Blogspot.com इस प्रकार होगा | अगर आप Blogspot हटाना चाहते है तो आपको Domain Name (.com, .in, .net, .co.in) लेना होगा
  • Template : यहाँ आपने Blog का Design Theme पसंद कर सकते हैं |(आप अलग से Theme भी लगा सकते है Theme Free और Paid Theme दोनों use कर सकते है)
सब details भरने के बाद आपको Create Blog पर क्लिक कीजिये |
यह लो आपका ब्लॉग ready हो गया है अब आप Free Blog use कर सकते है और आप अपने विचार विमर्श अपने Free Blog पर डालकर Blogging कर सकते है जो Bilkul Free हैं !


Conclusion

आशा हैं की अब आप समझ गए होंगे की "फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये" अगर आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो आप हमें कमेंट के जरिये बता सकते हैं, मैं आपकी दिक्कतों का जल्दी से जल्दी समाधान करने की कोशिश करूँगा, और अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें