अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको पता ही होगा की गूगल के वेबमास्टर टूल के बारे में , अगर नहीं पता तो पढ़ें " गूगल सर्च कंसोल क्या हैं " इसके बाद आपको पता चल जायेगा की गूगल का वेबमास्टर टूल क्या है
लेकिन अगर आप इसके बारे में थोड़ा भी जानते होंगे तो आपको कभी न कभी sitemap submitting के दौरान Fetch As Google का ऑप्शन जरूर मिला होगा , क्या आपको पता ही की Fetch As Google क्या है और कैसे हमारे लिए जरुरी है, और किस तरह हम इसका प्रयोग कर सकते हैं ? चलिए जानते है इसके बारे में -
खैर ये फीचर सिर्फ टेस्टिंग पर्पस में प्रयोग किया जाता है लेकिन जब हम अपने पोस्ट को Fetch As Google करते है तो थोड़ी देर के लिए वो गूगल के पहले पेज पर शो करने लगता है, ये फीचर अक्सर न्यूज़ वाले वेबसाइट के लिए ज्यादा उपयोगी होता है क्योंकि कोई भी नई न्यूज़ डायरेक्टली पहले पेज पर शो नहीं करती , लेकिन Fetch As Google की मदद से उस न्यूज़ को पहले पेज पर शो कराया जाता हैं, लकिन बाद में गूगल उस पोस्ट का SEO चेक करके उसकी रैंकिंग डिसाइड करता हैं !
इसे भी पढ़ें -
» Sitemap क्या हैं और गूगल में कैसे सबमिट करे ?
» वेबसाइट या ब्लॉग के लिए sitemap कैसे बनाये ?
» ये पांच गलती आपकी ब्लॉग को कर सकता है ख़तम !
1. सबसे पहले आपको Crawl पर क्लीक करना है जिसके बाद आपको सामने उसके निचे बहुत सारे ऑप्शन नजर आने लगेंगे ,
2. अब आपको Fetch As Google का ऑप्शन नजर आ रहा होगा, आपको उसपर क्लिक करना हैं , जिसके बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस नजर आने लगेगा ,
3. अब आपको एक बॉक्स नजर आएगा जहाँ पर आपको अपने उस पोस्ट का यूआरएल पेस्ट करना है लेकिन उससे पहले आपको उसके कुछ इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करना होगा ,
मान लीजिए की हमारा एक पोस्ट का यूआरएल है ( https://www.cybertipshindi.com/2019/02sitemap-kya-hai-hindime.html ) इसे हमें काट कर सिर्फ ( 2019/02sitemap-kya-hai-hindime.html ) ही पेस्ट करना है , क्योंकि आपको बॉक्स के जस्ट पीछे जो लिंक काटा है वो मिल जाएगा और बाकी का लिंक हमें बॉक्स में पेस्ट करना होता है
4. जब आप बॉक्स में यूआरएल पेस्ट कर ले तो अब आपको Fetch And Render पर क्लिक कर देना हैं जिसके बाद आपको इस तरह का इंटरफ़ेस नजर आएगा,
5. यहाँ पर आपको वो लिंक मिलेगा और उसी के सामने एक ऑप्शन नजर आएगा Request Indexing तो आपको उसपर क्लिक कर देना हैं,
6. अब आपको गूगल का कैप्चा वेरीफाई करना होगा , उसके लिए आपको यहाँ क्लिक करना है और जो टास्क देगा उसे कम्पलीट करना है ,
7. जब आप कैप्चा वेरीफाई कर लेंगे तो आपको Crowl Only This URL को टिक कर लेना हैं,
8. अब आपको OK पर क्लीक कर देना हैं !
तो लीजिये दोस्तों, अब आपका यूआरएल फेच कर लिया गया हैं गूगल के द्वारा, आपको बस थोड़ी देर वेट करना है उसके बाद जैसे ही उस यूआरएल को गूगल में सर्च करेंगे आपको वो यूआरएल गूगल के सर्च रिजल्ट में दिखायी देगा , इसी तरह से आपको सारे यूआरएल को फेच कर लेना है जिससे आपके सारे पोस्ट गूगल में शो होने सुरु हो जाये
![]() |
Fetch As Google kya hai |
लेकिन अगर आप इसके बारे में थोड़ा भी जानते होंगे तो आपको कभी न कभी sitemap submitting के दौरान Fetch As Google का ऑप्शन जरूर मिला होगा , क्या आपको पता ही की Fetch As Google क्या है और कैसे हमारे लिए जरुरी है, और किस तरह हम इसका प्रयोग कर सकते हैं ? चलिए जानते है इसके बारे में -
» क्या है Fetch As Google
ये गूगल के सर्च कंसोल के द्वारा बनाया गया ही एक फीचर हैं जिसकी मदद से हम अपनी ब्लॉग की पोस्ट की फास्टली index करवा पाते हैं !खैर ये फीचर सिर्फ टेस्टिंग पर्पस में प्रयोग किया जाता है लेकिन जब हम अपने पोस्ट को Fetch As Google करते है तो थोड़ी देर के लिए वो गूगल के पहले पेज पर शो करने लगता है, ये फीचर अक्सर न्यूज़ वाले वेबसाइट के लिए ज्यादा उपयोगी होता है क्योंकि कोई भी नई न्यूज़ डायरेक्टली पहले पेज पर शो नहीं करती , लेकिन Fetch As Google की मदद से उस न्यूज़ को पहले पेज पर शो कराया जाता हैं, लकिन बाद में गूगल उस पोस्ट का SEO चेक करके उसकी रैंकिंग डिसाइड करता हैं !
इसे भी पढ़ें -
» Sitemap क्या हैं और गूगल में कैसे सबमिट करे ?
» वेबसाइट या ब्लॉग के लिए sitemap कैसे बनाये ?
» ये पांच गलती आपकी ब्लॉग को कर सकता है ख़तम !
» कैसे करे Fetch As Google
इसके लिए आपको अपने गूगल वेबमास्टर के डैशबोर्ड में लॉगिन करना होगा उसके बाद आपको निचे दिखाए गए इंस्ट्रक्शन के अनुसार आपको स्टेप बाय स्टेप काम करते जाना हैं -1. सबसे पहले आपको Crawl पर क्लीक करना है जिसके बाद आपको सामने उसके निचे बहुत सारे ऑप्शन नजर आने लगेंगे ,
2. अब आपको Fetch As Google का ऑप्शन नजर आ रहा होगा, आपको उसपर क्लिक करना हैं , जिसके बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस नजर आने लगेगा ,
3. अब आपको एक बॉक्स नजर आएगा जहाँ पर आपको अपने उस पोस्ट का यूआरएल पेस्ट करना है लेकिन उससे पहले आपको उसके कुछ इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करना होगा ,
मान लीजिए की हमारा एक पोस्ट का यूआरएल है ( https://www.cybertipshindi.com/2019/02sitemap-kya-hai-hindime.html ) इसे हमें काट कर सिर्फ ( 2019/02sitemap-kya-hai-hindime.html ) ही पेस्ट करना है , क्योंकि आपको बॉक्स के जस्ट पीछे जो लिंक काटा है वो मिल जाएगा और बाकी का लिंक हमें बॉक्स में पेस्ट करना होता है
4. जब आप बॉक्स में यूआरएल पेस्ट कर ले तो अब आपको Fetch And Render पर क्लिक कर देना हैं जिसके बाद आपको इस तरह का इंटरफ़ेस नजर आएगा,
5. यहाँ पर आपको वो लिंक मिलेगा और उसी के सामने एक ऑप्शन नजर आएगा Request Indexing तो आपको उसपर क्लिक कर देना हैं,
6. अब आपको गूगल का कैप्चा वेरीफाई करना होगा , उसके लिए आपको यहाँ क्लिक करना है और जो टास्क देगा उसे कम्पलीट करना है ,
7. जब आप कैप्चा वेरीफाई कर लेंगे तो आपको Crowl Only This URL को टिक कर लेना हैं,
8. अब आपको OK पर क्लीक कर देना हैं !
तो लीजिये दोस्तों, अब आपका यूआरएल फेच कर लिया गया हैं गूगल के द्वारा, आपको बस थोड़ी देर वेट करना है उसके बाद जैसे ही उस यूआरएल को गूगल में सर्च करेंगे आपको वो यूआरएल गूगल के सर्च रिजल्ट में दिखायी देगा , इसी तरह से आपको सारे यूआरएल को फेच कर लेना है जिससे आपके सारे पोस्ट गूगल में शो होने सुरु हो जाये
0 Comments
Post a Comment