यह एक चिप की आकार की दिखने वाली एक स्टोरेज डिवाइस होती है जिसका मुख्य काम होता हैं किसी भी फाइल फोल्डर को अपने अंदर स्टोर करना ?
इसका इस्तेमाल अधिकतर पोर्टेबल डिवाइसों में किया जाता है जैसे की कैमरा, फ़ोन वगैराह वगैराह ! कभी कभी हमलोग किसी भी दूकान में जाते है और जो भी मेमोरी कार्ड पहले नजर आता हैं उसे खरीद लेते है, और बाद में हमें पता चलता है की ये ठीक से काम ही नहीं कर रहा इसलिए आज हम इस article में Memory Card से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त करेंगे, ताकि जब भी आप मेमोरी कार्ड लेने जाये तो सावधान रहे -
» SD Memory Crad :- SD कार्ड को हम नार्मल मेमोरी कार्ड या फिर एसडीएससी कार्ड भी कहते है जिसका यूज़ ज्यादातर मोबाइल डिवाइस में यूज़ किया जाता है इस टाइप के मेमोरी कार्ड की मैक्सिमम स्टोरेज(Maximum Storage) 128Mb से लेके 4GB तक है यानी जितने भी एसडी कार्ड 128Mb से लेके 4GB तक होते है वो एसडी कार्ड नार्मल एसडी कार्ड कहलाते है
» SDHC Crad :- SDHC जिसका फुल फॉर्म होता है Secure digital High Capacity यानि इस टाइप के मेमोरी कार्ड में नार्मल मेमोरी कार्ड के स्टोरेज कैपेसिटी से ज्यादा होता है यानि SDHC की कैपेसिटी 4GB से लेकर 32GB तक होता है यानि की अगर आपके पास कोई सा भी मेमोरी कार्ड है वो 4GB से लेकर 32GB के बेच का मेमोरी कार्ड है तो वो SDHC केटेगरी का मेमोरी कार्ड होता है
» SDXC Card :- SDXC जो की थोडा मेहेंगा होता है और इसकी स्टोरेज 64GB से लेकर 2TB तक होता है यानि अगर आपके पास कोई सा भी मेमोरी कार्ड है अगर वो मेमोरी कार्ड 64GB से लेकर 2TB तक बीच का है तो वो एसडी कार्ड SDXC टाइप का मेमोरी कार्ड होता है
» Compact Flash Card :- इस प्रकार की memory card physically बड़ी होती है एक SD card की तुलना में और इसमें बहुत सारे connections होते हैं. इनका इस्तमाल उतनी ज्यादा नहीं होती है जितनी की SD cards की होती है, लेकिन कुछ की बहुत ही large capacities होती हैं और बहुत ही तेजी से (high speed) में ये function कर सकते हैं. ये अक्सर professional photographers के द्वारा इस्तमाल में लाया जाता है.
ये भी पढ़ें -
» कम्प्यूटर में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाले शॉर्टकट कोड !
» माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या हैं ?
» वेब होस्टिंग क्या हैं और कहाँ से ख़रीदे ?
» आजकल cards की कई प्रकार की sizes में उपलब्ध हैं, इसलिए पहले अपने devices को देखना होगा की क्या आपके द्वारा चुना गया size आपके device में fit होगा या नहीं.
» आपको card की storage को देखना होगा, क्यूंकि video और images को store करने के लिए ज्यादा storage की जरुरत होती है. इसलिए operation के अनुसार ही आपको सही memory card की size का चुनाव करना चाहिए.
» अब आपको card की speed की भी ध्यान रखना होगा , क्यूंकि अलग अलग devices के हिसाब से इनकी speed की requirement भी अलग अलग होती है. इन rated speed को MB/s में measure किया जाता है. खासकर photos और videos के लिए high speed memory card की जरुरत होती है. साथ ही high speed card से transfer speed भी अधिक होती है जिससे system से आसानी से transfer किया जा सकता है.
इसका इस्तेमाल अधिकतर पोर्टेबल डिवाइसों में किया जाता है जैसे की कैमरा, फ़ोन वगैराह वगैराह ! कभी कभी हमलोग किसी भी दूकान में जाते है और जो भी मेमोरी कार्ड पहले नजर आता हैं उसे खरीद लेते है, और बाद में हमें पता चलता है की ये ठीक से काम ही नहीं कर रहा इसलिए आज हम इस article में Memory Card से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त करेंगे, ताकि जब भी आप मेमोरी कार्ड लेने जाये तो सावधान रहे -
मेमोरी कार्ड क्या हैं ?
इसे Alternatively flash Micro Chip भी कहा जाता है. एक Memory card ऐसा प्रकार का storage media होता है जिसे की data जैसे की photos, videos आदि store करने के लिए इस्तमाल किया जाता है. इसका इस्तमाल electronic devices में data store करने के लिए किया जाता है. ऐसे devices जहाँ पर इन memory cards का इस्तमाल किया जाता है वो हैं digital cameras, digital camcorders, handheld computers, MP3 players, PDAs और cell phones वगैरह वगैराह !मेमोरी कार्ड के प्रकार ?
memory cards के इतने सारे प्रकार हैं की अक्सर मन में confusion पैदा होते हैं किन प्रकार का memory card कहाँ इस्तमाल किया जाये, इसलिए आज हम सबसे ज्यादा पॉपुलर और हमारे दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले मेमोरी कार्ड के बारे में बताने जा रहा हूँ , जिससे हमे ये पता चल सके की कोन सा types कहाँ पर इस्तमाल होता है और इन सभी में क्या अंतर हैं» SD Memory Crad :- SD कार्ड को हम नार्मल मेमोरी कार्ड या फिर एसडीएससी कार्ड भी कहते है जिसका यूज़ ज्यादातर मोबाइल डिवाइस में यूज़ किया जाता है इस टाइप के मेमोरी कार्ड की मैक्सिमम स्टोरेज(Maximum Storage) 128Mb से लेके 4GB तक है यानी जितने भी एसडी कार्ड 128Mb से लेके 4GB तक होते है वो एसडी कार्ड नार्मल एसडी कार्ड कहलाते है
» SDHC Crad :- SDHC जिसका फुल फॉर्म होता है Secure digital High Capacity यानि इस टाइप के मेमोरी कार्ड में नार्मल मेमोरी कार्ड के स्टोरेज कैपेसिटी से ज्यादा होता है यानि SDHC की कैपेसिटी 4GB से लेकर 32GB तक होता है यानि की अगर आपके पास कोई सा भी मेमोरी कार्ड है वो 4GB से लेकर 32GB के बेच का मेमोरी कार्ड है तो वो SDHC केटेगरी का मेमोरी कार्ड होता है
» SDXC Card :- SDXC जो की थोडा मेहेंगा होता है और इसकी स्टोरेज 64GB से लेकर 2TB तक होता है यानि अगर आपके पास कोई सा भी मेमोरी कार्ड है अगर वो मेमोरी कार्ड 64GB से लेकर 2TB तक बीच का है तो वो एसडी कार्ड SDXC टाइप का मेमोरी कार्ड होता है
» Compact Flash Card :- इस प्रकार की memory card physically बड़ी होती है एक SD card की तुलना में और इसमें बहुत सारे connections होते हैं. इनका इस्तमाल उतनी ज्यादा नहीं होती है जितनी की SD cards की होती है, लेकिन कुछ की बहुत ही large capacities होती हैं और बहुत ही तेजी से (high speed) में ये function कर सकते हैं. ये अक्सर professional photographers के द्वारा इस्तमाल में लाया जाता है.
ये भी पढ़ें -
» कम्प्यूटर में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाले शॉर्टकट कोड !
» माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या हैं ?
» वेब होस्टिंग क्या हैं और कहाँ से ख़रीदे ?
मेमोरी कार्ड खरीदते वक़्त ध्यान रखने वाली बातें
ये सवाल अक्सर लोग करते हैं की अपने लिए best memory card का चुनाव कैसे किया जाये. इसका आसान सा जवाब है की आपके जरुरत के हिसाब से आपको memory card की specifications और parameters को देखना होगा !» आजकल cards की कई प्रकार की sizes में उपलब्ध हैं, इसलिए पहले अपने devices को देखना होगा की क्या आपके द्वारा चुना गया size आपके device में fit होगा या नहीं.
» आपको card की storage को देखना होगा, क्यूंकि video और images को store करने के लिए ज्यादा storage की जरुरत होती है. इसलिए operation के अनुसार ही आपको सही memory card की size का चुनाव करना चाहिए.
» अब आपको card की speed की भी ध्यान रखना होगा , क्यूंकि अलग अलग devices के हिसाब से इनकी speed की requirement भी अलग अलग होती है. इन rated speed को MB/s में measure किया जाता है. खासकर photos और videos के लिए high speed memory card की जरुरत होती है. साथ ही high speed card से transfer speed भी अधिक होती है जिससे system से आसानी से transfer किया जा सकता है.
0 Comments
Post a Comment