अगर आपने अभी अभी ब्लॉग्गिंग स्टार्ट किया है तो आपको बहुत सारी बातों को जानना होगा, मैंने पिछली पोस्ट में बताया था की " गूगल सर्च कंसोल क्या है और उसमे वेबसाइट को कैसे जोड़े " अगर आपने नहीं पढ़ा तो वहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं ! आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ की गूगल सर्च कंसोल में Sitemap को सबमिट कैसे करे

how to submit sitemap
How To Submit Sitemap In Google Search Cansole



» Sitemap क्या होता हैं ?

साईटमेप एक तरह का .XML फाइल होता है , जिसमे हमारे साईट के पोस्ट,पजेस की डिटेल्स डिसप्ले होती है जिसमे ये लिखा होता है की आपने कौनसा पोस्ट कब लिखा कब अपडेट किया, ये डिटेल्स कोई भी देख सकता है इस डिटेल्स की मदद से गूगल सर्च कंसोल आपके साईट को चेक करता है जिससे गूगल या दुसरे सर्च इंजनो को इंडेक्स करने मे आसानी होती है, इसके बारे में ज्यादा जानकारी पाने की लिए पढ़ें "Sitemap क्या हैं ?"





» Sitemap कैसे सबमिट करे ?

साईटमेप सर्च इंजन के लिए बहोत ही Importent है साईटमेप से ही सर्च इंजन को पता चलता ही की आपके ब्लॉग मे कितने कंटेंट है कब पोस्ट हुआ ,कब Modified हुआ ,अब ऐसे मे अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Sitemap Submit नहीं करते है तो सर्च इंजनो को मुश्किल हो जाता है आपके पोस्ट को इंडेक्स करना और आप तो तो जानते ही है अगर आप को अपना ब्लॉग को पोपुलर बनाना है तो आपके ब्लॉग मे search इंजन से ट्रैफिक आना बहुत जरुरी है, तो चलिए जानते है की Sitemap कैसे सबमिट करे -


1. सबसे पहले आपको अपने ईमेल आईडी से गूगल सर्च कंसोल के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाना है,


how to submit sitemap


2. उसके आपको साइड बार में एक ऑप्शन मिलेगा "Sitemap" उसपर क्लिक करना हैं , जिसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आएगा !

3. अब आपको यहाँ पर आपके ब्लॉग का यूआरएल दिखाई देगा उसके बाद एक खाली स्थान नजर आएगा , वहां पर आपको टाइप करना है ' sitemap.xml ' बस आपको ये बात ध्यान रखना है की सारे Latter , Small Letter में हो

4. अब आपको sitemap submit succesfully का मैसेज पॉपअप आ जायेगा और अब आपका Sitemap सबमिट हो चुका है !



Conclusion

तो दोस्तों ! आशा हैं की अब अच्छी तरह से समझ गए होंगे की "Google Search Cansole में Sitemap कैसे सबमिट करे ?" अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करना , और मन में किसी तरह का सवाल है तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं