Malware Attack : मालवेयर एक प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो आपके कंप्यूटर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इस सॉफ्टवेयर को हैकर्स कंप्यूटर से पर्सनल डाटा चोरी करने के लिए डिजाइन करते हैं।
मालवेयर आपकी निजी फाइलों तक पहुंचकर उन्हें दूसरी किसी डिवाइस में ट्रांसफर कर सकता है। इसके जरिए हैकर्स आपकी सूचनाएं, फोटो, वीडियो, बैंक या अकाउंट से जुड़ी जानकारी चुरा सकते हैं।
कंप्यूटर को नुक्सान पहुचाने के लिये malware को बनाया जाता हैं। ताकि वह हमारे या किसी स्पेसिफिक यूजर के कंप्यूटर को नुक्सान पहुचाये ।
» Virus malware
» Worms (वोर्म्स)
» Trojan horse (ट्रोजन हॉर्स)
» Ransomware (रैनसमवेयर)
» Spyware (स्पाईवेयर)
» Adware (ऐडवेयर) ये सब इसके प्रकार है।
इंटरनेट से हम जो कंटेंट, पिक्चर, वीडियो या गाने आदि लेते है, उनके जरिए मालवेयर के वायरस बड़ी आसानी से हमारे सिस्टम तक आ जाते हैं।
कई बार कंप्यूटर में लगाई जाने वाली रिमूवेबल डिवाइस भी मालवेयर की वजह बन जाती है। यदि आपने ऐसी कोई पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड अपने सिस्टम में लगाया, जिसमें पहले से वायरस है, तो यह आपके सिस्टम के लिए खतरनाक हो सकता है।
» गानें या पिक्चर आदि की डाउनलोडिंग केवल विश्वसनीय वेबसाइट से ही करें। हो सकता है इसके लिए आपको कुछ पैसे देने पड़े लेकिन यह आपके सिस्टम के लिए अच्छा रहेगा।
» यदि आपके सिस्टम में एंटी मालवेयर या एंटी वायरस नहीं है तो इसे तुरंत इंस्टॉल कराएं।
» अपने सिस्टम के एंटी वायरस को समय-समय पर अपडेट करते रहें। इससे यह भी पता चलता रहेगा कि एंटी वायरस ठीक काम कर रहा है या नहीं।
» अपने महत्वपूर्ण डाटा को पासवर्ड से सुरक्षित रखें, ताकि इसे चुराना या हैक करना आसान न हो। जो पासवर्ड आपने सेट किया है, उसमें अंक और अक्षर दोनों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
» अपने पीसी में फायरवॉल इंस्टॉल करें। फायरवॉल कंप्यूटर और इंटरनेट के बीच सुरक्षा दीवार की तरह काम करता है। इसे हमेशा ऑन रखें।
» Affilate Marketing क्या हैं और कैसे शुरु करें
यह एक ऐसी सर्विस है जिसकी मदद से ऑनलाइन कमाई करने वालो के बड़े बड़े सपने पुरे किये जा सकते हैं ! इसकी मदद से आप एक रात में हजारो से लाखो तक की कमाई कर सकते हैं ! read more »
» Memory Card क्या है और अच्छी मेमोरी कार्ड कैसे लें ?
कभी कभी हमलोग किसी भी दूकान में जाते है और जो भी मेमोरी कार्ड पहले नजर आता हैं उसे खरीद लेते है, और बाद में हमें पता चलता है की ये ठीक से काम ही नहीं कर रहा इसलिए आज हम इस article में Memory Card से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त करेंगे, ताकि जब भी आप मेमोरी कार्ड लेने जाये तो read more »
» Cyber Crime क्या हैं (What Is Cyber Crime)
हमारे इंटरनेट या cyberspace में जो भी criminal attack या hack वगैरह होती है उसे ही हम cyber crime कहते हैं । Cyber Crime करने वाले लोग आम लोगों से ज्यादा intelligent होते हैं और वह इंटरनेट का इस्तेमाल गलत कामों read more »
मालवेयर आपकी निजी फाइलों तक पहुंचकर उन्हें दूसरी किसी डिवाइस में ट्रांसफर कर सकता है। इसके जरिए हैकर्स आपकी सूचनाएं, फोटो, वीडियो, बैंक या अकाउंट से जुड़ी जानकारी चुरा सकते हैं।
कंप्यूटर को नुक्सान पहुचाने के लिये malware को बनाया जाता हैं। ताकि वह हमारे या किसी स्पेसिफिक यूजर के कंप्यूटर को नुक्सान पहुचाये ।
क्या हो सकते है इसके मकसद ?
इसके और भी कई मकसद हो सकते हैं जैसे आपका डाटा चुराना आपका पासवर्ड चुराना या आपके कंप्यूटर के डाटा को मिटाना यानी डिलीट कर देना Malicious Software अपने आप नहीं बनते इनको किसी डेवलपर या हैकर द्वारा ही बनाया जाता है जिससे वो हमारे कंप्यूटर को हानि पंहुचा सके।कैसे आते है हमारे कंप्यूटर में ?
Malicious Software आपके कंप्यूटर में कई तरीको से आ सकते हैं। जैसे -या तो आप खुद ही उन्हें गलती से डाउनलोड कर ले या किसी स्पैम ईमेल के जरिये या किसी वेबसाइट के जरिये क्यूंकि ऐसी कई वेबसाइट हैं जिन पर malicious सॉफ्टवेयर की लिंक उपलब्ध है और एक ही दिन में लोगों को ढेरों स्पैम ईमेल आते हैं इनमे से कितने ही लोग malware डाउनलोड भी कर लेते हैंयह कितने प्रकार होते हैं ?
ये कई प्रकार के होते है जैसे की -» Virus malware
» Worms (वोर्म्स)
» Trojan horse (ट्रोजन हॉर्स)
» Ransomware (रैनसमवेयर)
» Spyware (स्पाईवेयर)
» Adware (ऐडवेयर) ये सब इसके प्रकार है।
मैलवेयर अटैक के कारण ?
कंप्यूटर पर मालवेयर अटैक के कई कारण हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह इंटरनेट से की जाने वाली डाउनलोडिंग है। आप जितनी ज्यादा डाउनलोडिंग करेंगे उतना ही ज्यादा मालवेयर का खतरा होता है।इंटरनेट से हम जो कंटेंट, पिक्चर, वीडियो या गाने आदि लेते है, उनके जरिए मालवेयर के वायरस बड़ी आसानी से हमारे सिस्टम तक आ जाते हैं।
कई बार कंप्यूटर में लगाई जाने वाली रिमूवेबल डिवाइस भी मालवेयर की वजह बन जाती है। यदि आपने ऐसी कोई पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड अपने सिस्टम में लगाया, जिसमें पहले से वायरस है, तो यह आपके सिस्टम के लिए खतरनाक हो सकता है।
क्या है इससे बचने के संभावित तरीके ?
इससे बचने लगभग नामुमकिन है क्योंकि आज के ज़माने को लोग और हैकर्स बहुत ही आगे आ चुके है , हमारे थोड़ी सी भी गलती हमें डूबा सकती हैं लेकिन फिर भी हम कुछ चीजों को कंट्रोल करकर उनसे बच सकते हैं , जैसे की -» गानें या पिक्चर आदि की डाउनलोडिंग केवल विश्वसनीय वेबसाइट से ही करें। हो सकता है इसके लिए आपको कुछ पैसे देने पड़े लेकिन यह आपके सिस्टम के लिए अच्छा रहेगा।
» यदि आपके सिस्टम में एंटी मालवेयर या एंटी वायरस नहीं है तो इसे तुरंत इंस्टॉल कराएं।
» अपने सिस्टम के एंटी वायरस को समय-समय पर अपडेट करते रहें। इससे यह भी पता चलता रहेगा कि एंटी वायरस ठीक काम कर रहा है या नहीं।
» अपने महत्वपूर्ण डाटा को पासवर्ड से सुरक्षित रखें, ताकि इसे चुराना या हैक करना आसान न हो। जो पासवर्ड आपने सेट किया है, उसमें अंक और अक्षर दोनों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
» अपने पीसी में फायरवॉल इंस्टॉल करें। फायरवॉल कंप्यूटर और इंटरनेट के बीच सुरक्षा दीवार की तरह काम करता है। इसे हमेशा ऑन रखें।
Conclusion
तो दोस्तों अभी आपने जाना की "मैलवेयर क्या होता है और इससे कैसे बचे ?" अगर आपको ये पोस्ट यूजफुल लगी हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा करना मत भूलना , अगर आपको हमारी कोई टॉपिक समझने में कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमें मैसेज भेज सकते है , या आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं !» Affilate Marketing क्या हैं और कैसे शुरु करें
यह एक ऐसी सर्विस है जिसकी मदद से ऑनलाइन कमाई करने वालो के बड़े बड़े सपने पुरे किये जा सकते हैं ! इसकी मदद से आप एक रात में हजारो से लाखो तक की कमाई कर सकते हैं ! read more »
» Memory Card क्या है और अच्छी मेमोरी कार्ड कैसे लें ?
कभी कभी हमलोग किसी भी दूकान में जाते है और जो भी मेमोरी कार्ड पहले नजर आता हैं उसे खरीद लेते है, और बाद में हमें पता चलता है की ये ठीक से काम ही नहीं कर रहा इसलिए आज हम इस article में Memory Card से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त करेंगे, ताकि जब भी आप मेमोरी कार्ड लेने जाये तो read more »
» Cyber Crime क्या हैं (What Is Cyber Crime)
हमारे इंटरनेट या cyberspace में जो भी criminal attack या hack वगैरह होती है उसे ही हम cyber crime कहते हैं । Cyber Crime करने वाले लोग आम लोगों से ज्यादा intelligent होते हैं और वह इंटरनेट का इस्तेमाल गलत कामों read more »
0 Comments
Post a Comment