Facebook Friendly  url : नए यूट्यूबर या ब्लॉगर ज्यादा विजिटर पाने के चक्कर में फेसबुक में ज्यादा से ज्यादा लिंक को शेयर करने लग जाते है, जिसकी वजह से फेसबुक भी डिस्टर्ब हो जाता है और उनकी अकाउंट को ही ब्लॉक कर देती है !

facebook friendly url


कई बार तो महीनो के लिए ब्लॉक कर दिए जाते है और किए बार हमेशा के लिए ! ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम उनकी पालिसी को फॉलो नहीं करते।  ऐसा नहीं है की फेसबुक हमें लिंक शेयर करने से रोक रहा है, बाद हमें किसी भी यूआरएल को फेसबुक फ्रेंडली यूआरएल में बदलना है और उसके बाद हम कितनी बार भी फेसबुक में यूआरएल शेयर कर दे फेसबुक हमें ब्लॉक नहीं करेगा !


» क्यों करता है फेसबुक ब्लॉक ?

फेसबुक अपने प्राइवेसी एंड पालिसी में पहले ही बता चूका है की ज्यादा लिंक शेयर करना उनकी कम्युनिटी के खिलाफ है।  कई बार क्या होता है की हम यूट्यूब वीडियो का लिंक कभी ब्लॉग पोस्ट का लिंक , कभी उसका लिंक , कभी इसका लिंक। ...... शेयर करते रहते है जिसकी वजह से फेसबुक को लगता है की ये काम कोई रोबोट यानी की आदमी के द्वारा बनाया गया जावास्क्रिप्ट कर रहा है और उसे वेरीफाई करने के लिए फेसबुक आपके वेबसाइट को ब्लॉक कर देते हैं



» Facebook Friendly यूआरएल क्या हैं ?

यह एक ऐसी यूआरएल होती है जिसे फेसबुक भी एक्सेटप करता है लेकिन एक सीमा तक, अगर आप निश्चित सीमा से आगे बढ़ जाते है तो भी फेसबुक आपको ब्लॉक कर सकते हैं ! अगर आप यूटूबेर है या ब्लॉगर है तो आपके कंटेंट का लिंक फेसबुक  चाहिए लेकिन उन लिंक्स को डायरेक्ट शेयर करने के बजाय उसे पहले फेसबुक फ्रेंडली यूआरएल में बदल दे


» Facebook Friendly URL कैसे बनाये ?

अगर आप किसी यूआरएल को फेसबुक में शेयर करना चाहते है तो पहले आपको उसे फेसबुक फ्रेंडली यूआरएल में बदलना होगा,इसके लिए आप निचे दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करे  !


किसी भी यूआरएल को फेसबुक फ्रेंडली यूआरएल में बदलने के लिए आपको बहुत साडी वेबसाइट मिल जाएगी लेकिन आज मई आपको इंडिया का सबदे ज्यादा पॉपुलर वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हूँ !

ये भी पढ़ें : Affiliate Marketing क्या हैं और इससे ज्यादा रूपये कैसे कमाते हैं ?

सबसे पहले आप जिस किसी भी यूआरएल को फेसबुक फ्रेंडली यूआरएल में बदलना चाहते है उसे कॉपी कर लें और उसके बाद आप अपने फ़ोन या लैपटॉप में किसी भी ब्राउज़र को खोले !

ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको सर्च बॉक्स में Bitly.Com लिखकर सर्च करना है और उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस खुलेगा !

bitly


सबसे पहले आपको दिए गए बॉक्स में आपको वो यूआरएल पेस्ट  करना है जिसे आप शेयर करना चाहते हैं, जब आप उस लिंक को बॉक्स में पेस्ट कर ले तो वो ऑटोमैटेक्ली लिंक को शार्ट कर देता हैं अगर बाई चांस अगर चेंज नहीं होता तो आप उसके सामने shorten पर क्लिक कर दें ! जब आपका लिंक शार्ट हो जाता है तो आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस नजर आएगा !

bitly


 यहाँ आपको आपका शोर्टन यूआरएल मिल जायेगा , उसके बाद आप  बॉक्स के सामने कॉपी पर क्लिक करके उसे कॉपी कर लें

अब आपका शोर्टन और फेसबुक फ्रेंडली यूआरएल तैयार हैं और  अब इसे फेसबुक पर दस बीस बार भी शेयर करते हैं तो भी फेसबुक आपको ब्लॉक नहीं करेगा , हाँ लेकिन आपको एक बात बताना चाहूंगा की फेसबुक हमें इस बात पर भी ब्लॉक कर देता है की हम वहां क्या शेयर करते  हैं , तो आप गलत चीजों का लिंक फेसबुक पर शेयर न करें ! अगर आपको अभी भी कोई प्रोबलम है तो आप ये वीडियो देख सकते हैं -



| You Can Subscribe My Youtube Channel : Subscribe  |


Conclusion

तो दोस्तों अभी आपने जाना की "Facebook Friendly URL  क्या है और कैसे बनाये ?" आशा है की आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी ! अगर आपको ये पोस्ट यूजफुल लगी हो तो इसे शेयर करना न भूले !