इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का वह हिस्सा बन चुका है जिसके बिना हमारी जिंदगी थमी रह जाएगी । इंटरनेट दुनिया के हर आदमी को एक दूसरे से जोड़ती है । लेकिन दोस्तों अगर आप इंटरनेट यूज करते हैं तो आपने Cyber Crime का नाम जरूर सुना होगा !! क्या आप जानते हैं कि cyber crime क्या है इससे हमें क्या खतरा हो सकता है ???
हमारे इंटरनेट या cyberspace में जो भी criminal attack या hack वगैरह होती है उसे ही हम cyber crime कहते हैं । Cyber Crime करने वाले लोग आम लोगों से ज्यादा intelligent होते हैं और वह इंटरनेट का इस्तेमाल गलत कामों में कर सकते हैं । दिन प्रतिदिन Cyber Crime की संख्या बढ़ती ही जा रही है हर तीसरी cyber crime सफल होती है यह एक बहुत बड़ा खतरा हो सकता है हमारे इंटरनेट लाइफ के लिए । इसलिए हर एक इंटरनेट यूजर को Cyber Crime के बारे में जानकारी रखना बहुत ही जरूरी है ताकि समय रहते उन Cyber crimes को deactivate या defeat किया जा सके ।
इन cyber crime को जो लोग अंजाम देते हैं उन्हें Cyber Attackers या cyber criminals कहा जाता है । इस काम के लिए high quality के कंप्यूटर और इंटरनेट Technology का प्रयोग करते हैं ताकि बड़े से बड़े और अच्छे से अच्छे secured वेबसाइट को आसानी से hack किया जा सके या फिर उनके personal डाटा को चुराया जा सके इस तरह के criminal को hacker भी कहा जाता है या आप इसे computer crime भी कह सकते हैं ।
हाल ही में कुछ दिन पहले ब्लू व्हेल गेम का सामना बहुत सारे बच्चों को करना पड़ा था उसके बाद फिर मोमो चैलेंज नाम का एक खतरनाक गेम आया था जिसमें कि बच्चों को सोशल मीडिया या चैटिंग के द्वारा धमकाया जाता था ?? और उनसे ऐसे काम करने के लिए कहा जाता था जिससे उन्हें और उनके परिवार को खतरा हो ।क्योंकि बच्चों को जबरदस्ती पॉर्नोग्राफ के लिए बाधित किया जाता है जिसे लेकर के वह बच्चों को डराते धमकाते हैं जिससे बच्चे अपने पेरेंट्स को बता नहीं पाते हैं और इस तरह का crime का शिकार हो जाते हैं
इसे भी पढ़ें -
» बिना माउस कंप्यूटर कैसे चलाये ?
» Negative SEO क्या हैं ?
» Backlinks क्या है और कैसे बनाये ?
![]() |
Cyber Crime Kya Hai |
हमारे इंटरनेट या cyberspace में जो भी criminal attack या hack वगैरह होती है उसे ही हम cyber crime कहते हैं । Cyber Crime करने वाले लोग आम लोगों से ज्यादा intelligent होते हैं और वह इंटरनेट का इस्तेमाल गलत कामों में कर सकते हैं । दिन प्रतिदिन Cyber Crime की संख्या बढ़ती ही जा रही है हर तीसरी cyber crime सफल होती है यह एक बहुत बड़ा खतरा हो सकता है हमारे इंटरनेट लाइफ के लिए । इसलिए हर एक इंटरनेट यूजर को Cyber Crime के बारे में जानकारी रखना बहुत ही जरूरी है ताकि समय रहते उन Cyber crimes को deactivate या defeat किया जा सके ।
क्या है साइबर क्राइम ?
दोस्तों Cyber Crime एक ऐसा Crime होता है जिसे है Hacker घर बैठे बैठे अपने काम को अंजाम देता है इसमें Hackers कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है और उससे Crime यानी कि है कि Hacking Spanning, etc वगैरा करता है । यह लोग ज्यादातर Personal Information की चोरी करते हैं जैसे कि Identity Theft, Hacking Theft , Data Theft, वगैरह का इस्तेमाल करते हैं और अक्सर इनके औजार होते हैं pornography or porn sites, online frauding, childs, most visiting websites, suspicious link, etcइन cyber crime को जो लोग अंजाम देते हैं उन्हें Cyber Attackers या cyber criminals कहा जाता है । इस काम के लिए high quality के कंप्यूटर और इंटरनेट Technology का प्रयोग करते हैं ताकि बड़े से बड़े और अच्छे से अच्छे secured वेबसाइट को आसानी से hack किया जा सके या फिर उनके personal डाटा को चुराया जा सके इस तरह के criminal को hacker भी कहा जाता है या आप इसे computer crime भी कह सकते हैं ।
इंटरनेट पर क्राइम करने के तरीके
इंटरनेट पर क्राइम बहुत तरीको से किया जाता है लेकिन पिछले कुछ दिनों या महीनो से ये कुछ क्राइम बहुत ज्यादा हो रहे है जीके बारे में मैं बताने जा रहा हूँ -» Hacking
इस तरह के crime में अक्सर hackers बिना किसी से अनुमति लिए किसी के भी personal अकाउंट में access हो जाते हैं और उनके पर्सनल डाटा को चुरा लेते हैं । यह एक कंप्यूटर हो सकता है या फिर किसी व्यक्ति का पर्सनल अकाउंट । एक hacker बिना किसी की अनुमति के किसी के भी पर्सनल अकाउंट या कंप्यूटर में access कर लेते हैं , और किसी को पता नहीं चलता ?? यहां तक कि उसके ऑनर को भी पता नहीं चलता कि उनका का document और उनका डाटा कोई और remotely एक्सेस कर रहा है» Cyber Stalking
यह भी एक तरह का Cyber Crime ही है। इसने victim को online harassment किया जाता है । यह चीजें अक्सर सोशल मीडिया पर ज्यादातर देखने को मिलता है जिसमें कि यह क्रिमिनल्स लोगों को ईमेल या मैसेंजर के द्वारा मैसेजेस या लिंक भेज कर के उन्हें परेशान करते हैं, उनके पर्सनल बातों को जानकर उन्हें अक्सर ब्लैकमेल किया करते हैं, हैकर्स के द्वारा जो लिंक बनाई जाती है वह वह एक वायरस होती है जो कि किसी भी Internet User द्वारा अगर क्लिक किया जाता है तो वह उसे कंप्यूटर या पीसी में एंटर करके उनके पर्सनल डाटा को चोरी कर लेता है और उसके बाद उस डाटा के बदले में उन यूजर्स को ब्लैकमेल करना शुरू कर देते है । जिससे Victim की लाइफ काफी तकलीफमय हो जाती है» Child Pornography
इस तरह के कराएं ने ने क्रिमिनल अक्सर चैटिंग का इस्तेमाल कर Minors और बच्चों को डराते और धमकाते हैं बार-बार उन्हें Ponography के लिए बाध्य करते हैं आप example में देख सकते हैं-हाल ही में कुछ दिन पहले ब्लू व्हेल गेम का सामना बहुत सारे बच्चों को करना पड़ा था उसके बाद फिर मोमो चैलेंज नाम का एक खतरनाक गेम आया था जिसमें कि बच्चों को सोशल मीडिया या चैटिंग के द्वारा धमकाया जाता था ?? और उनसे ऐसे काम करने के लिए कहा जाता था जिससे उन्हें और उनके परिवार को खतरा हो ।क्योंकि बच्चों को जबरदस्ती पॉर्नोग्राफ के लिए बाधित किया जाता है जिसे लेकर के वह बच्चों को डराते धमकाते हैं जिससे बच्चे अपने पेरेंट्स को बता नहीं पाते हैं और इस तरह का crime का शिकार हो जाते हैं
» Malicious software
हमारे दुनिया में ऐसे बहुत से कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर हैं जो किसी भी network को खराब को खराब कर सकता है एक बार अगर उन सॉफ्टवेयर को अपने पीसी में इंस्टॉल कर लिया जाए तो hackers उन सॉफ्टवेयर के द्वारा यूजर्स के पीसी में और उनके पर्सनल डाटा में एक्सेस कर सकते हैं जिससे उन यूजर्स के पास जो भी पर्सनल डाटा होते हैं उन्हें चुरा सकते हैं» Identity Theft
यह crime आज के दौर में सबसे ज्यादा बार देखा गया है इस crime में criminals अक्सर उन लोगों को target करते हैं जो लोग इंटरनेट का यूज करके ऑनलाइन बैंकिंग transaction वगैरह करते हैं। इस crime मे criminals किसी भी व्यक्ति का सभी पर्सनल डाटा को किसी तरह से जान लेते हैं या फिर चुरा लेते हैं जैसे कि bank account number, credit card number, ATM number, online banking login username and password etc उसके बाद इस तरह के criminals ऑनलाइन चीजें खरीदते हैं जिससे वे criminals काफी safe रहते हैं और उनके real users/owner को financial losses का सामना करना पड़ता हैइसे भी पढ़ें -
» बिना माउस कंप्यूटर कैसे चलाये ?
» Negative SEO क्या हैं ?
» Backlinks क्या है और कैसे बनाये ?
0 Comments
Post a Comment