इंटरनेट मे जब हम Professional Blog या Website बनाते है तो हमारे पास दो चीज़े होनी चाहिए सबसे पहला है पहला Domain Name और दुसरा Web Hosting इन दोनों के बिना आप इंटरनेट मे वेबसाइट या ब्लॉग नहीं बनाना सकते !
होस्टिंग को खरीदने से पहले आपको इसके बारे मे जाना बहोत जरुरी है क्यों की इसके बहोत सारे प्रकार होते है शुरुवात मे कोनसे होस्टिंग चुने और कहा से ख़रीदे ये जाना बहोत ही जरुरी है क्यों की बहोत से ब्लॉगर जिन्हे होस्टिंग के बारे मे पता नहीं होता वो लोग डायरेक्ट मेहेंगे होस्टिंग को खरीद लेते है उन्हे लगता है की सब वेब होस्टिंग एक ही है
मान लीजिये आपको अब अपना शहर छोड़कर किसी दूसरे शहर में जाना है पढ़ाई करने , तो आप क्या करेंगे की जहाँ भी आपको रहना होगा वहां आप कॉलेज के आसपास कोई अच्छा सा रेंट रूम लेंगे ताकि आप वहां रहकर अच्छी तरह पढ़ाई कर सके,
ठीक उसी तरह वेब होस्टिंग भी होती है, आप अपने वेबसाइट में जो भी लिखते है या जो भी अपलोड करते है, उन सभी को इंटरनेट पर रखने के लिए कोई न कोई स्थान जरुरी होता है, जिसे हम वेब होस्टिंग भी कहते हैं ! वेब होस्टिंग की सर्विस बहुत साड़ी कंपनियां प्रोवाइड करती है जैसे की Godaddy.Com, BlueHost.Com, HostGator.Com .....etc
जिस तरह हम बाहर किसी दूसरे शहर में रेंट रूम लेकर रहते है तो उसका किराया भी भरते है, ठीक उसी तरह इन कम्पनिया से वेब होस्टिंग खरीदने के भी महीने के हिसाब से रूपये देने होते हैं, ताकि आपके जो कंटेंट है आपने जो अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अपलोड किया है वो सुरक्षित रहे !
![]() |
web hosting kya hai |
होस्टिंग को खरीदने से पहले आपको इसके बारे मे जाना बहोत जरुरी है क्यों की इसके बहोत सारे प्रकार होते है शुरुवात मे कोनसे होस्टिंग चुने और कहा से ख़रीदे ये जाना बहोत ही जरुरी है क्यों की बहोत से ब्लॉगर जिन्हे होस्टिंग के बारे मे पता नहीं होता वो लोग डायरेक्ट मेहेंगे होस्टिंग को खरीद लेते है उन्हे लगता है की सब वेब होस्टिंग एक ही है
Web Hosting क्या होता है ?
इंटरनेट मे आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए एक जगह की जरुरत होती है जिसे हम इंटरनेट की भाषा मे वेब होस्टिंग(web hosting) कहते है जब हम इंटरनेट मे होस्टिंग खरीदते है तो हमें इंटरनेट मे एक स्पेस यानि जगह मिलती है जहा हमारा ब्लॉग या वेबसाइट एक्टिव रहता है और इस जगह को हम जो भी नाम देते है जिससे लोग हमारे वेबसाइट या ब्लॉग को देखते है उसे हम डोमेन कहते है, शायद अभी भी आप होस्टिंग को लेकर कन्फ्यूज हैं, चलिए आपको एक उदाहरण देकर समझाता हूँ,मान लीजिये आपको अब अपना शहर छोड़कर किसी दूसरे शहर में जाना है पढ़ाई करने , तो आप क्या करेंगे की जहाँ भी आपको रहना होगा वहां आप कॉलेज के आसपास कोई अच्छा सा रेंट रूम लेंगे ताकि आप वहां रहकर अच्छी तरह पढ़ाई कर सके,
ठीक उसी तरह वेब होस्टिंग भी होती है, आप अपने वेबसाइट में जो भी लिखते है या जो भी अपलोड करते है, उन सभी को इंटरनेट पर रखने के लिए कोई न कोई स्थान जरुरी होता है, जिसे हम वेब होस्टिंग भी कहते हैं ! वेब होस्टिंग की सर्विस बहुत साड़ी कंपनियां प्रोवाइड करती है जैसे की Godaddy.Com, BlueHost.Com, HostGator.Com .....etc
जिस तरह हम बाहर किसी दूसरे शहर में रेंट रूम लेकर रहते है तो उसका किराया भी भरते है, ठीक उसी तरह इन कम्पनिया से वेब होस्टिंग खरीदने के भी महीने के हिसाब से रूपये देने होते हैं, ताकि आपके जो कंटेंट है आपने जो अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अपलोड किया है वो सुरक्षित रहे !
0 Comments
Post a Comment