इंटरनेट मे जब हम Professional Blog या Website बनाते है तो हमारे पास दो चीज़े होनी चाहिए  सबसे पहला है पहला Domain Name और दुसरा Web Hosting इन दोनों के बिना आप  इंटरनेट मे वेबसाइट या ब्लॉग नहीं बनाना सकते !

web_hosting_kya_hai
web hosting kya hai


होस्टिंग को खरीदने से पहले आपको इसके बारे मे जाना बहोत जरुरी है क्यों की इसके बहोत  सारे प्रकार होते है शुरुवात मे कोनसे होस्टिंग चुने और कहा से ख़रीदे ये जाना बहोत ही जरुरी है क्यों की बहोत से ब्लॉगर जिन्हे होस्टिंग के बारे मे पता नहीं होता वो लोग डायरेक्ट मेहेंगे होस्टिंग को खरीद लेते है उन्हे लगता है की सब वेब होस्टिंग एक ही है 


Web Hosting क्या होता है ?

इंटरनेट मे आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए एक जगह की जरुरत होती है जिसे हम इंटरनेट की भाषा मे वेब होस्टिंग(web hosting) कहते है  जब हम इंटरनेट मे होस्टिंग खरीदते है तो हमें इंटरनेट मे एक स्पेस यानि जगह मिलती है जहा हमारा ब्लॉग या वेबसाइट एक्टिव रहता है और इस जगह को हम जो भी नाम देते है जिससे लोग हमारे वेबसाइट या ब्लॉग को देखते है उसे हम डोमेन कहते है, शायद अभी भी आप  होस्टिंग को लेकर कन्फ्यूज हैं, चलिए आपको एक उदाहरण देकर समझाता हूँ,

मान लीजिये आपको अब अपना शहर छोड़कर किसी दूसरे शहर में जाना है पढ़ाई करने , तो आप क्या करेंगे की जहाँ भी आपको रहना होगा वहां आप कॉलेज के आसपास कोई अच्छा सा रेंट रूम लेंगे ताकि आप  वहां रहकर अच्छी तरह पढ़ाई कर सके, 

  ठीक उसी तरह वेब होस्टिंग भी होती है, आप अपने वेबसाइट में जो भी लिखते है या जो भी अपलोड करते है,  उन सभी को इंटरनेट पर  रखने के लिए कोई न कोई स्थान जरुरी होता है, जिसे हम वेब होस्टिंग भी कहते हैं ! वेब होस्टिंग की सर्विस बहुत साड़ी कंपनियां प्रोवाइड करती है जैसे की Godaddy.Com, BlueHost.Com, HostGator.Com .....etc

जिस तरह हम बाहर किसी दूसरे शहर में रेंट रूम लेकर रहते है तो उसका किराया भी भरते है,  ठीक उसी तरह इन कम्पनिया से वेब होस्टिंग खरीदने के भी महीने के हिसाब से रूपये देने होते हैं, ताकि आपके जो कंटेंट है आपने जो अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अपलोड किया है वो सुरक्षित रहे !




यह कितने प्रकार का होता हैं ?

वेब होस्टिंग क्या है इसके बारे मे तो आपने जान लिया है अब ये web hosting कितने प्रकार की होती इससे जाना भी जरुरी है वैसे तो वेब होस्टिंग के बहोत से प्रकार होते है, लेकिन उनमे चार सबसे ज्यादा पॉपुलर होस्टिंग के बारे में हम बात करने जा रहे है, ये होस्टिंग अधिकतर प्रयोग किया जाता हैं - 


1. Shared Web Hosting

शेयर्ड होस्टिंग का मतलब होता है होस्टिंग को शेयर करना इसमे एक सर्वर होता है जिसमे बहोत सारे वेबसाइट एक साथ होते है और ये वेबसाइट इस होस्टिंग को शेयर करते है जिस तरह हम एक रूम मे अपने दोस्तों के साथ एक साथ रहते रहते है   और उसका किराया शेयर करते है शेयर्ड होस्टिंग भी इसी तराह से काम करता है जिसमे एक सर्वर होता है जहा पे हजारो वेबसाइट होती है और हर वेबसाइट अपना अपना किराया वेब होस्टिंग कंपनी को देता है !


2. Virtual Web Hosting

वर्चुअल प्राइवेट सर्वर होस्टिंग को हम VPS  होस्टिंग भी कहते है जिस तराह एक बिल्डिंग मे बहोत सारे कमरे यानि रूम होते है  और आप उस कमरे मे रहते है तो उस कमरे मे सिर्फ आपका हक़ होता है दुसरा कोई आके इसमे नहीं रह सकता . इसी तराह VPS होस्टिंग भी ऐसा ही होता है जिसमे एक सर्वर को अलग अलग भाग मे बाटा जाता है और  जो भाग मे आपका वेबसाइट या ब्लॉग है वो भाग मे कोई दुसरा वेबसाइट नहीं आ सकता मतलब ये है की ये आपका प्राइवेट सर्वर है इसे आपके किसी और के साथ शेयर करने की जरुरत नहीं है


3. Dedicated Web Hosting

इस  होस्टिंग मे आपको एक पूरा सर्वर आपका होता  जिसमे सिर्फ आपका हक़ होता है उदाहरण के लिए जैसे की आपने एक नया घर ख़रीदा है जिसमे सिर्फ आपका हक़ होता है यानि की पूरी की पूरी बिल्डिंग आपका है इसमे जो भी घर के सामान वगेरा होंगे वो सर्फ आपके होंगे किसी और के नहीं, उसी तराह इस  होस्टिंग मे आपका  एक अपना अलग  सर्वर होता है जिसमे सिर्फ आपके वेबसाइट के फाइल्स ,फोटोज,और विडियो होंगे !


4. Cloud Wed Hosting 

ये सबसे ज्यादा भरोसे मंद माना जाता है क्यों की इसमे बहोत सारे सर्वर एक साथ होते है एक क्लाउड की तराह जिससे ये फायदा होता है की  वेबसाइट डाउन होने के बहोत कम यानि ना के बराबर होता है और हाई ट्रैफिक को आसानी से हैंडल किया जा सकता है


Conclusion

आशा हैं की अब आप समझ गए होंगे की "Web Hosting क्या हैं" अगर आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो आप हमें कमेंट के जरिये बता सकते हैं, मैं आपकी दिक्कतों का जल्दी से जल्दी समाधान करने की कोशिश करूँगा, और अगर आपको ये  पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें