कम्प्यूटर आज हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुकी हैं, इसके बिना कुछ भी होना अब संभव नहीं है !कंप्यूटर ने आज इन्सान की जिन्दगी ही बदल के रख दी है क्योकि यह कई लोगो का काम अकेला और कम समय में कर देता है और इसके बिना आज शायद ही कुछ कम हो सकता है !

computer_short_cut_key_code
Computer ShortCut Key Code

मिलेगी अच्छी जॉब 

कंप्यूटर चलाने की अच्छी जानकारी हो तो हम आसानी से जॉब ले सकते है और अच्छे से कंप्यूटर चलाना तभी आ सकता है जब आप इसकी कुछ Shortcuts Key को सिख लेते हो क्योकि कुछ Shortcuts Key होती है हम चाहे डॉक्यूमेंट बना रहे हो, या ईमेल लिख रहे हो, कहीं भी कुछ भी लिखते समय हम टेक्स्ट-एडिटिंग कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग कर अपना समय बचा सकते है जिस से आप कंप्यूटर आसानी और जल्दी से चला से सकते है तो में आज आपको कुछ ऐसी ही शार्टकट Key के बारे में बताउगा यदि आप वो सिख लेंगे तो आपको कंप्यूटर चलाने में आसानी होगी ! निचे मैं कुछ बेहतरीन शॉर्टकट key के बारे में बता रहा हूँ जिसका हमारे दैनिक जीवन में सबसे ज्यादा प्रयोग होता हैं -



Most UseFul Shortcut Key Code

» Ctrl + A : Select All

» Ctrl + B : Bold

» Ctrl + C: Copy

» Ctrl + D: Font

» Ctrl + E: Center

» Ctrl + F: Find

» Ctrl + G: Go To

» Ctrl + I : Italic

» Ctrl + J: Justified

» Ctrl + K: Hyperlink

» Ctrl + L: Left Alignment

» Ctrl + M: Move

» Ctrl + N: New File

» Ctrl + O: Open File

» Ctrl + P: Print

» Ctrl + Q: Close

» Ctrl + R: Reload / Right Alignment

» Ctrl + S: Save

» Ctrl + U : Underline

» Ctrl + V: Pest

» Ctrl + X: Cut

» Ctrl + Y : Redo

» Ctrl + Z : Undo

» Window+D : विंडो की के साथ D दबाने से सारी विंडो एक साथ मिनीमाईज़ हो जाती है.

» Window+R : विंडो की के साथ R दबाने से Run कमांड खुल जाती है.

» Shift+Del : शिफ्ट के साथ डिलीट की दबाने से कोई भी फाइल परमानेंटली डिलीट की जा सकती है..

» Ctrl+Shift+Space : इन 3 की को एक साथ दबाकर टास्कबार सीधा खोला जा सकता है..

» Alt+Tab : इन दोनों की को एक साथ दबाकर एक विंडो से दूसरी विंडो पर जाया जा सकता है.

» Shift+Tab : जिस तरह TAB दबाकर आगे बड़ा जाता है उसी तरह शिफ्ट के साथ Tab दबाने से पीछे जा सकते हैं.

» Ctrl+Alt+Delete : ये 3 की एक साथ दबाकर बहुत से कार्य जैसे रिस्टार्ट, लॉगऑफ, शट डाउन, स्लीप
और टास्कबार आदि कार्य किये जा सकते है. इस कमांड का उपयोग कंप्यूटर हैंग होने की स्थिति में भी किया
जाता है.

» Alt+Space : इस कमांड के माध्यम से Minimize, Maximize, Restore, Close जैसे कार्य किये जा
सकते है.

» Shift + → : इस कमांड से कंटेंट Select किया जा सकता है

» Window + L : इस कमांड को कंप्यूटर लॉक करने के लिए किया जाता है.

» Window + E : माय कंप्यूटर Expleror ओपन करने के लिए किया जाता है.

इन शॉर्टकट की का इस्तेमाल करके आप अपने कंप्यूटर पर काम की स्पीड को बढ़ा सकते हैं अपने काम को और जल्दी कर सकते हैं अपने काम को ज्यादा जल्दी करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा शोर्टकट की का इस्तेमाल करना पड़ेगा और इसके लिए आपको इन सभी शोर्टकट की का इस्तेमाल करके देखना होगा और इन की प्रैक्टिस करनी होगी !


Conclusion

तो दोस्तों ! कैसी लगी ये पोस्ट हमें कमेंट करने जरूर बताना और अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो इस पोस्ट को ज्यादा से भी जरूर करना !