कई बार कंप्यूटर पर काम करते समय, कंप्यूटर का Mouse बिगड़ जाने के कारण हमारा काम अटक जाता हैं, माउस से Operating System पर काम करना बहुत आसान हो जाता है। पिछले दिनों यह समस्या मेरे साथ भी घटी थी। मुझे कंप्यूटर के keyboard को माउस की तरह कैसे इस्तेमाल करते है इसकी जानकारी थी इसलिए मुझे ज्यादा परेशानी का सामना करना नहीं पड़ा। आज हम आपको "माउस के बिगड़ जाने पर अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड को माउस की तरह कैसे उपयोग कर सकते है" की जानकारी दे रहे हैं -



कंप्यूटर को बनाते समय शायद Windows के निर्माता को माउस के बिगड़ जाने से होनेवाली परेशानी की कल्पना थी और इसीलिए उन्होंने पहले से कंप्यूटर में Mouse Keys का विकल्प दे रखा हैं। Mouse Keys की जानकारी अधिक लोगो को पता न होने के कारण बेहद कम लोग ही इसका इस्तेमाल करते हैं।


कीबोर्ड को माउस की तरह कैसे करे Activate

Mouse Keys का विकल्प चालू करने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Alt + Shift + Num Lock यह तीनो बटन को साथ में दबाना होता हैं। यह तीनो बटन दबाने पर एक pop up box आता हैं उसमे yes पर क्लिक करना होता हैं।कंप्यूटर के keyboard को माउस की तरह इस्तेमाल करने के लिए Num Lock बटन का off होना जरुरी हैं, अगर अपने ये काम कर लिया है तो अब आपका कीबोर्ड माउस की तरह काम करने लगेगा, लेकिन कैसे उसका प्रयोग किया जाये उसकी शॉर्टकट key की जानकारी निचे दी गयी हैं -


MouseKeybord Shortcut Key

इसका इस्तेमाल आपके की-बोर्ड के न्यूमेरिक कीपैड से किया जाना है तो शार्टकट यूज करते समय अपने की-बोर्ड के न्यूमेरिक कीपैड की ओर ध्यान दें -

keybord_shortcut_code
Numeric  Key 


» Click On File : आप किसी भी File पर क्लिक करने के लिये कीबोर्ड के न्यूमेरिक कीपैड से 5 Number Key को प्रेस करें।

» Left Click : Left click करने के लिये कीबोर्ड के न्यूमेरिक कीपैड से Minus sign (-) को प्रेस करें।

» Right & Double Click : Right click और डबल क्लिक करने के लिये कीबोर्ड के न्यूमेरिक कीपैड से Plus sign (+) को प्रेस करें।

» Curser Dragging : माउस पांइटर को ड्रेग करने के लिये यानि स्क्रीन पर चलाने के लिये आप कीबोर्ड के न्यूमेरिक कीपैड के 9, 8, 7, 6, 4, 3, 2, 1 बटन प्रेस सकते हैं। थोडे अभ्यास के बाद आप इसे Easily चला सकते हैं -
  • Cursor को ऊपर और बाए ओर ले जाने के लिए 7 का इस्तेमाल करे। 
  • Cursor को ऊपर की ओर ले जाने के लिए 8 का इस्तेमाल करे। 
  • Cursor को ऊपर ओर दाए ओर ले जाने के लिए 9 का इस्तेमाल करे। 
  • Cursor को बाए ओर ले जाने के लिए 4 का इस्तेमाल करे। 
  • Cursor को दाए ओर ले जाने के लिए 6 का इस्तेमाल करे। 
  • Cursor को निचे और बाए ओर ले जाने के लिए 1 का इस्तेमाल करे। 
  • Cursor को निचे की ओर ले जाने के लिए 2 का इस्तेमाल करे। 
  • Cursor को निचे और दाए ओर ले जाने के लिए 3 का इस्तेमाल करे। 

How To Turn Off MouseKeybord

माउस की को ऑफ करने के लिये की-बोर्ड से केवल Alt + Shift + Num Lock यह तीनों बटनों को फिर से एक साथ प्रेस कीजिये और और अब आपका कीबोर्ड माउस की तरह काम करना बंद कर देगा !


Conclusion

तो दोस्तों ! ये जानने के बाद जब भी आपकी माउस ख़राब होगी फिर भी आप अपना काम सही तरीके से कर पाएंगे, मुझे ख़ुशी होगी की जब आप इन सारे कोड को अच्छी तरह से सीख जायेंगे ! तो अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करना !