Pro Blogger बनना हर Blogger का सपना होता है, पर ये इतनी भी आसान नहीं है । इसलिए आज के इस Post मे मैं 5 बेहतरीन और यूजफुल टिप्स देने जा रहा हूं, जिससे आप Pro Blogger बन सकते हैं । अगर आप इन सारे टिप्स को Follow करते हैं, तो 110% शयोर की आप एक Pro Blogger बन सकते हैं

pro_blogging_tips
pro_blogging_tips_hindi 

Professional Blogging क्या है ?

दोस्तों, Pro Blogging का मतलब होता हैं की, जब आपके Blog / Website पर कोई भी Visitors आए तो, उसे किसी तरह से Boring नहीं Feel होनी चाहिए । आपका Web दिखने में काफी सुंदर और आकर्षक हो, उसका Article, Simple और आसान हो जिससे Visitors को आपका Article समझने में कोई परेशानी नहीं हो ।आपका हर Article , Useful, Best Quality, Helpful और Unique हो ।



कैसे करे इसकी शुरुआत

एक प्रोफेसनल ब्लॉगर बनने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, मैं आपको कुछ अच्छे पॉइंट के बारे में बताने जा रहा हूँ


1. Unique Post

Uniqueness का होना Blogging के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण है. यदि आपका blog unique नहीं है तब लोग इसे पसंद नहीं करेंगे क्यूंकि ऐसे बहुत से blogs हैं जो की एक समान content लिखते हैं और लोग ऐसे समान articles को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं. और जिस चीज़ को लोग पसंद नहीं करते हैं वो उसे पढेंगे भी नहीं इसलिए आपकी कमाई भी नहीं होगी. इसलिए अगर आपको एक बेहतर professional blogger बनना है तब आपका blog और उसके contents सभी unique होने चाहिए.


2. आपको Passionate और Patient रहना होगा

यदि आपका लक्ष्य blogging से केवल पैसे कमाना है तब आपको blogging नहीं करनी चाहिए. Success प्राप्त करने के लिए कोई shortcuts नहीं होती है. यदि आपको एक successful professional blogger बनना है तब आपको इसके लिए निरंतर प्रयत्न करना होगा, कड़ी मेहनत करनी होगी, खुद को motivated रखना होगा और आप जो भी काम कर रहे हैं उसके लिए passionate होना होगा. इसलिए मेरी मानें तो केवल वही चीज़ के ऊपर blogging करें जो की आपको interesting लगता है.


3. दूसरों के Blogs को पढ़ें

यदि आपको किसी field में successful होना है तब आपको उस field में पहले से स्तिथ competitors के विषय में जानना होगा. ये काम blogging के लिए भी उपयुक्त है. यहाँ पर आपको अपने competitiors के blogs को पहले पढ़ना होगा, वो क्या लिखते हैं और कैसे लिखते है उसे समझना होगा. ऐसा करने से आप उनके strategies को समझ सकते हैं और अपने खुद के दिमाग का इस्तमाल कर खुद अपने strategies तैयार कर सकते हैं. Professional blogging में पढ़ना और लिखना बहुत ही जरुरी होता है. इसलिए यदि आप अच्छा लिखते हो तब इसमें ज्यादा over-confident होने की जरुरत नहीं है क्यूंकि पढ़ना भी उतना ही जरुरी होता है.


  » बैकलिंक क्या है, और कैसे बनाये ?
  » विंडोज क्या है? पूरी जानकारी 
  » Blogger.Com क्या है ?


4. Copy Paste से बचे

ये बात से तो आप पहले ही परिचित होंगे की आप जिस किसी भी topic पर blog बनायें, उसमें पहले से ही लाखों blog मेह्जुद होंगे. जो की प्राय एक समान articles लिखते होंगे. और ऐसे में यदि आप भी उनके ही तरह दूसरों से copy करने लगेंगे तब आप professional blogging कभी भी नहीं कर सकेंगे. इसलिए कोई भी नयी article लिखने से पहले उसके विषय में data इक्कठा करें, इसके लिए आप अच्छा खासा research कर सकते हैं. और फिर अपने ideas को एक अच्छा सा रूप प्रदान करें जो की लोगों को कुछ value प्रदान करे.

5. Respect To Same Level Blogger

दोस्तों, कइ बार क्या होता है की जैसे ही किसी Blogger का Blog Rank करने लगता हैं, और वे कुछ अच्छी Level पर पहुंचते हैं, तब वे आपने Similar Level के Bloggers को भूल जाते हैं, उनकी Respect नहीं करते, और न ही उनके किसी भी Comments का Response नहीं देते । एसा करने से ये Effects आपके Blogging Carrier को तबाह कर सकते हैं, तब आपका Pro Blogger बनने का सपना , सपना ही रह जाएगा ,
जब आप कुछ अच्छी Rank पर पहुंचे, तो Similar Blogger को सही Respect दें, उनसे अच्छे संबंध बरकरार रखने की चेष्टा करे । इससे ये बातें आपके Blogging Carrier को काफी हद तक बेहतर बनाएगी, आपके Senior Blogger भी आपको मदद करेंगे आपको Pro Blogger बनाने में

6. अपने Niche के दुसरे Blogs पर Contribute करें

Google ने खुद ये कहा है की SEO के दृष्टीकोन से Guest Blogging एक बहुत ही बढ़िया SEO Tactics है. ये उपाय तब तक कारगर है जब तक आप बेहतर articles बेहतर blogs में submit करें. इससे आपके Blog का exposure कई गुना तक बढ़ जाता है. लोगों को आपके विषय में जानकारी मिलती है जो की आपके niche में articles पढ़ते हैं. इसलिए आपको अपने niche के top bloggers की list तैयार करनी पड़ेगी और उन्हें approach करना होगा guest posts के लिए जिससे आप दोनों का फायेदा होगा. इससे आप दोनों में अच्छा network build होगा. इससे लम्बे समय में आप दोनों को लाभ होगा


7. Consistent बनें

Bloggers जो अक्सर भूल जाते हैं वो है की consistant बनना. यही Consistency एक normal blogger को एक professional blogger से अलग करता है. अपने blog में traffic को loose करना gain करने से बड़ा आसान है. इसलिए हमें consistantly blogging करना चाहिए. यदि एक blogger consistantly अपने blog पर अच्छे posts लिखते रहे तब वो अपने लिए एक अच्छा खासा audience बना सकता है, जो की उसके blog के लिए बहुत जरुरी है.


8. अपने आप को Social Media में अच्छे से Establish करें

Social Media को केवल एक मनोरंजन की चीज़ के हिसाब से इस्तमाल न करें. ऐसा सोचें की ये एक ऐसा platform है जहाँ पर आप अपने skills को दूसरों के मदद के लिए इस्तमाल कर सकते हैं. इससे उनका आपके ऊपर trust बनेगा और वो आपके blog ke loyal visitor बन जायेंगे. Social Media एक ऐसा स्थान है जहाँ पर आप बढ़िया value प्रदान कर लोगों को engage कर सकते हैं. चूँकि Social Media पर सबसे ज्यादा लोग online आते हैं इसलिए ये आपके लिए एक बहुत ही अच्छा platform होगा अपने खूबी को दूसरों तब पहुचाने के लिए.

9. Blog को Update करते रहें

आज का ज़माना बदलते वाला है. यहाँ प्रतिदिन कुछ न कुछ बदल जरुर जाता है, ऐसे में Blogs के साथ भी यही होता है. Audience को हमेशा कुछ नया चाहिए. एक Professional Blogger होने के नाते आपको अपने Blog के contents को निरंतर update करते रहना होगा. ऐसा करने से न केवल आपके audience indulged रहेंगे बल्कि इससे आपके blog की traffic भी काफी हद तक बढ़ जाएगी.



Conclusion

हमारे ये पोस्ट लिखने का यह कारण है की, कुछ लोग इस भागती दौड़ती जिंदगी में किसी कारण से पीछे छूट जाते हैं, तो वे लोग थोड़ी सी मेहनत करके कुछ अच्छी Level पर आ जाएं । मैं अपने इस Blog CyberTipsHindi.Com के माध्यम से Blogging के कुछ बेहतरीन Tips Share करने की कोशिश की है
अगर आपको ये Post अच्छी लगे, तो इसे अपने Friends के साथ साथ Social Media जैसे, Facebook, Whatsapp, Twitter पर जरूर Share करें, और आप हमें कमेंट करके जरूर बताईए कि आपको किस तरह का Article पसंद है, ताकी मैं लगातार उनके लिए अपडेट लाता रहूं । धन्यवाद ।